नहीं निकल पाया दधिलीला का डोला, टूट गई परंपरा

-तैयारियों के बीच पहुंची पुलिस बोली नहीं दी है प्रशासन ने अनुमति - मंदिर में स्वरूपों की आरती कर लौटाए बैंड वापस लौटे श्रद्धालु।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Aug 2022 04:02 AM (IST) Updated:Sun, 21 Aug 2022 04:02 AM (IST)
नहीं निकल पाया दधिलीला का डोला, टूट गई परंपरा
नहीं निकल पाया दधिलीला का डोला, टूट गई परंपरा

नहीं निकल पाया दधिलीला का डोला, टूट गई परंपरा

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: जन्माष्टमी के पर्व पर श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा दधियात्रा के डोले पर प्रशासन की अनुमति का अडंगा आ गया। राधाकृष्ण मंदिर से डोला उठाए जाने की तैयारियां चल रहीं थी, इसी बीच दो थानों का फोर्स पहुंच गया और अनुमति खारिज होने की जानकारी देते हुए आयोजन रुकवा दिया। इसके चलते स्वरूपों की आरती के बाद आयोजन रद कर दिया गया। लगभग सौ वर्ष से रामलीला समिति दधियात्रा का आयोजन करती है। छोटा चौराहा स्थित राधाकृष्ण मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण और उनके सखाओं के स्वरूपों के डोले निकलते हैं। बाजार से होते हुए ननि से मंदिर पर समापन होता है। शनिवार दोपहर से तैयारियां शुरू हो गई। स्वरूप तैयार होने के साथ-साथ बैंड वाले भी पहुंच गए। शाम लगभग पांच बजे पुलिस ने आयोजन रुकवा दिया। आयोजन समिति आरपीएस यादव ने कई बार डोला निकालने को कहा। इस पर पुलिस ने कहा कि डोला निकला तो वीडियोग्राफी करवाकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद समिति ने स्वरूपों की मंदिर में आरती कर आयोजन रद कर दिया। स्वरूप और श्रद्धालु निराश होकर वापस लौट गए। -- ‘मैंने 14 अगस्त को अनुमति के लिए आवेदन किया था। पुलिस ने अनुमति दे दी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। प्रदेश में हिंदूवादी पार्टी शासन में है। जिला प्रशासन की हठधर्मिता से परंपरा टूटी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने पुराने मुकदमों का हवाला देकर अनुमति खारिज की है। इसके खिलाफ मैं हाईकोर्ट जा रहा हूं।’ आरपीएस यादव, सचिव आयोजन समिति

chat bot
आपका साथी