बूथ डे पर सर्दी का असर, कम आए लोग

रविवार को सभी बूथों पर वोट बनाने को लगवाए गए थे कैंप सदर तहसील में 12 बीएलओ बूथों पर नहीं पहुंचे नोटिस दिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 06:00 AM (IST)
बूथ डे पर सर्दी का असर, कम आए लोग
बूथ डे पर सर्दी का असर, कम आए लोग

फीरोजाबाद, जासं, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में रविवार को लगे पहले विशेष कैंप पर सर्दी का असर देखने को मिला। बूथों पर काफी कम संख्या में लोग आए। ठिठुरन भरी सर्दी में बीएलओ बैठे रहे। वहीं कुछ बूथों पर बीएलओ के न आने से आवेदकों को लौटना भी पड़ा।

जागरण की टीम ने रविवार को बूथों का जायजा लिया। दोपहर सवा बारह बजे एमजी डिग्री कॉलेज में बीएलओ पेड़ के नीचे अलाव के चारों और बैठी थीं। दो घंटे में एक बीएलओ के पास वोट बनवाने के लिए केवल दो आवेदन आए थे। नगर निगम में 12.20 बजे तीन बीएलओ मौजूद मिले। इनके पास भी सवा दो घंटे में नए वोट बनवाने के लिए मात्र दो आवेदन आए थे। प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में सुबह 11.15 बजे ताला लगा था। प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में दरवाजा लगा था और अंदर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। प्राथमिक विद्यालय बालचंद्रपुर में भी बीएलओ नहीं आए थे। सफाईकर्मी सुमन झाड़ू लगा रही थी।

एसडीएम सदर ने बताया कि रविवार को 12 बीएलओ के बूथों पर न आने की रिपोर्ट मिली है। इन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। शिकोहाबाद के मुहल्ला गढ़ैया में भी बूथ नंबर 304 के बीएलओ नहीं आए थे। बूथ नंबर 302 पर दोपहर एक बजे तक नए वोट बनवाने के तीन फॉर्म आए थे।

chat bot
आपका साथी