समाज की तरक्की को शिक्षा जरूरी

शिकोहाबाद (फीरोजाबाद): राज्य एससी-एसटी आयोग के सदस्य राकेश कठेरिया ने कहा यदि समाज को आगे बढ़ाना है

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 01:00 AM (IST)
समाज की तरक्की को शिक्षा जरूरी

शिकोहाबाद (फीरोजाबाद): राज्य एससी-एसटी आयोग के सदस्य राकेश कठेरिया ने कहा यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को शिक्षित करना होगा। शिक्षा ही एक ऐसा मंत्र है, जिसके द्वारा हमारे बच्चे आगे बढ़ सकते हैं। वह शिकोहाबाद में अखिल भारतीय कठेरिया समाज द्वारा आयोजित मेधावी व सेवानिवृत्त वयोवृद्ध सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

मुख्य अतिथि राकेश कठेरिया ने समाज के लोगों से एकजुट रहने की भी अपील की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल ने कहा कि युवा ही समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। संयोजक सत्येंद्र कठेरिया ने आभार जताया। कार्यक्रम में गिरीश कठेरिया, ऊदल ¨सह कठेरिया, पूर्व आबकारी कमिश्नर रघुवीर ¨सह आनंद, डॉ. वीके चंद्रा, जसकरन कठेरिया, लोकेंद्र कठेरिया, देव ¨सह कठेरिया, गिरीश कठेरिया, बंटू कठेरिया, जितेंद्र कठेरिया, भंवर पाल कठेरिया, संजीव कठेरिया, डीपी ¨सह, भगवान दास, फूल ¨सह, रामप्रसाद, गोरेलाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी