जल्द बनेंगी नगला ¨सघी क्षेत्र की टूटी सड़कें

संवाद सहयोगी, फीरोजाबाद (टूंडला): बारिश से नगला ¨सघी क्षेत्र में जगह-जगह सड़क कटने से आवागमन बाधित ह

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 11:50 PM (IST)
जल्द बनेंगी नगला ¨सघी क्षेत्र की टूटी सड़कें

संवाद सहयोगी, फीरोजाबाद (टूंडला): बारिश से नगला ¨सघी क्षेत्र में जगह-जगह सड़क कटने से आवागमन बाधित हो गया है। जिसके चलते लोग गांव से नगर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं क्षेत्र के बच्चे भी स्कूल जाने से वंचित हैं। जिसके ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

बुधवार को भाजपा के पूर्व विधायक शिव ¨सह चक ने अपने समर्थकों के साथ नगला ¨सघी क्षेत्र का दौरा किया। पूर्व विधायक ने गांव धीरपुरा, ठार गोला, ठार तुलसी और माता सीयर देवी के मंदिर पर सड़क कटने से परेशान हो रहे लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कटने के कारण अन्य गांवों से संपर्क टूट गया है। दूसरा कोई मार्ग न होने के कारण ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह गए हैं। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की और ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही टूटी सड़कों की मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पूर्व विधायक के साथ महीपाल ¨सह निषाद, संजय चक, डा. ओसपाल, जितेन्द्र कुमार, प्रेमपाल ¨सह चक, डा. गोकुल निषाद, पप्पू निषाद, राजेश मिश्रा, बालकिशन निषाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी