बकाया न मिलने पर फैक्ट्री सील

फीरोजाबाद : सदर तहसील प्रशासन ने शनिवार को बकाएदारों से वसूली को अभियान चलाया। इस दौरान एक जगह बक

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 09:12 PM (IST)
बकाया न मिलने पर फैक्ट्री सील

फीरोजाबाद : सदर तहसील प्रशासन ने शनिवार को बकाएदारों से वसूली को अभियान चलाया। इस दौरान एक जगह बकाएदार के न मिलने पर उनकी फैक्ट्री सील कर दी गई।

अभियान एसडीएम र¨वद्र कुमार मांदड़ के नेतृत्व में शुरू हुआ। राजस्व टीम ने कई मुहल्लों में बड़े बकाएदारों की धरपकड़ करने का प्रयास किया। तहसीलदार जीत ¨सह राय ने बताया कि कोटला मुहल्ला निवासी अनवर हुसैन पर बैंक देय के आठ लाख रुपये का बकाया है। अमीन द्वारा कई बार तगादा करने पर भी उन्होंने रुपये जमा नहीं किए। शनिवार को टीम वसूली करने गई तो वह मौजूद नहीं मिले। ऐसी स्थिति में उनकी मुहल्ले में ही संचालित फैक्ट्री को सील कर दिया गया। स्टेशन रोड नई बस्ती के निकट रहने वाले संजय पर भी बैंक देय का आठ लाख रुपया बाकी है। धनराशि जमा न करने पर उन्हें पकड़ कर राजस्व हवालात में डाल दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि सुहाग नगर निवासी नेत्रपाल को भी स्टांप देय का सवा दो लाख का बकाया होने पर पकड़ा गया, लेकिन मौके पर ही कुछ रुपये जमा करने पर छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी