प्राचीन हनुमान मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : गुरुवार को ग्राम चंद्रवाड़ में प्राचीन मारुति नंदन हनुमान मंदिर में लगे

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 07:52 PM (IST)
प्राचीन हनुमान मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : गुरुवार को ग्राम चंद्रवाड़ में प्राचीन मारुति नंदन हनुमान मंदिर में लगे मेले बड़ी संख्या में भक्तजन हनुमान के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचे। दिन भर भजन-कीर्तन की गूंज यहां पर गूंजती रही।

प्राचीन मारुति नंदन हनुमान मंदिर चंद्रवाड़ में ट्रस्ट द्वारा भव्य मेले में सर्वप्रथम सुबह भगवान हनुमानजी का चोला चढ़ाया गया। अध्यक्ष राहुल बंसल ने श्रृंगार किया। इसके बाद सुंदर कांड का पाठ किया गया। पं.राघव शास्त्री ने हवन संपन्न कराया। इस अवसर पर विकास बंसल एवं कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग मौजूद रहे। शहर से बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तजनों ने रामभक्त हनुमान के दर्शन किए। इस अवसर पर सुबह से शाम तक यहां भक्तों की भीड़ रही।

शिव शक्ति पीठ पर कृष्णमुरारी अग्रवाल, अर्जेश शर्मा ने दुग्धाभिषेक किया। राधेश्याम मित्तल, सतीश मित्तल ने महाआरती उतारी। इसके बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। अमित गोयल, अमित मित्तल तथा प्रवीन अग्रवाल ने व्यवस्थाएं संभाली। अतिथियों का स्वागत संयोजक सौरभ गर्ग ने किया। राधेश्याम मित्तल, अजय अग्रवाल, रूमाल सिंह, जानकी प्रसाद गर्ग, किशन बिहारी गर्ग, मुकेश बंसल, राजीव बंसल, अजय झिंदल, रमाकांत गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, पं.मुन्नालाल, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, अमित बंसल, अनुराग गर्ग का सहयोग रहा।

बेरीकेडिंग को लेकर परेशान रहे भक्त

मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग पर काफी पहले ही बेरीकेडिंग लगाने से भक्तजन परेशान हुए। पुलिस ने व्यवस्थाओं के मद्देनजर बैरीकेडिंग यहां लगाई थी। भक्तों की इसको लेकर पुलिस कर्मियों से बहस भी हुई।

chat bot
आपका साथी