सड़क के घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 07:59 PM (IST)
सड़क के घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण

फीरोजाबाद, (टूंडला): विकास कार्यो में ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी से लोगों में उबाल है। बुधवार को नगला कुम्हारान में जिला पंचायत निधि से हो रहे विकास कार्य में गुणवत्ता परक कार्य न होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।

नगला कुम्हारान में अंबेडकर पार्क से लेकर राजाराम के मकान तक जिला पंचायत द्वारा सीसी मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि खरजा की पुरानी ईटों को उखाड़ कर फिर से नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बालू व सीमेंट का उपयोग मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। यमुना की बालू का प्रयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार से शिकायत करने पर ग्रामीणों को धमकाया गया। विकास कार्य में हो रही धांधली से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य की जांच कराकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य की जाच कराए जाने की माग की। माग करने वालों में तारा सिंह, जीपी सिंह, दलवीर सिंह, नीरज यादव, सत्यवीर सिंह, शीलेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह, चरन सिंह, किशनपाल सिंह, प्रेमपाल, रामकिशन, राजकुमार, मनोज कुमार, मानपाल सिंह, महावीर प्रसाद, संजीव कुमार आदि प्रमुख हैं।

chat bot
आपका साथी