गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह में साहित्यविद् का सम्मान

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 09:14 PM (IST)
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह में साहित्यविद् का सम्मान

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के संयुक्त तत्वावधान में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पारिवारिक मिलन संगोष्ठी के तहत वाटिका रेस्टोरेंट में परिषद अध्यक्ष रवि माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य के विद्वान डा. रामसनेही लाल शर्मा यायावर का संस्कार परिसर द्वारा शाल उढ़ा अभिनंदन किया गया एवं गुरुजी को स्नेह भेंट प्रदान की गई। परिषद अध्यक्ष डा. माहेश्वरी ने कहा यायावर जी ने हिन्दी साहित्य में अभूतपूर्व योगदान दिया है। डा.रामसनेही लाल शर्मा ने कहा भारत विकास परिषद संस्कार परिवार एक ऐसा परिसर है यहां पर हमारी विलुप्त होती भारतीय संस्कृति का जीवित करने का कार्य किया जाता है। संस्कृति की पहचान कराई जाती है।

पारिवारिक गोष्ठी में प्रतियोगिताएं हुई। समय-बद्धता पुरस्कार सौरभ बंसल, भाग्यशाली दंपति राकेश सिंघल, भाग्यशाली महिला नेहा जैन, भाग्यशाली पुरुष संजय अग्रवाल को पुरस्कार प्रदान किए। परिषद कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने समस्त परिषद सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया। संचालन राहुल गर्ग ने किया। कार्यक्रम में अनूप गुप्ता, रमेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, राजीव चतुर्वेदी, धीरज अग्रवाल, सौरभ बंसल, डा. विकास जैन, अमित पोरवाल, मुकेश जैन, पारुल बंसल, अतुल गर्ग, संजय अग्रवाल, अखिल गुप्ता, जेपी गोस्वामी, अभिषेक जैन, सचिन गुप्ता, अमित जैन, सपना माहेश्वरी, अंशू गर्ग, रितिका गर्ग, मुक्ता अग्रवाल, वर्षा गुप्ता, सारिका जैन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी