खर्चा ऑनलाइन न होने पर बीडीओ को चेतावनी

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 06:58 PM (IST)
खर्चा ऑनलाइन न होने पर बीडीओ 
को चेतावनी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद :

वर्ष 2013-14 में ग्राम पचंायतों में हुए खर्चो का हिसाब अभी तक ऑन लाइन नहीं हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्हें कार्य पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया है।

ग्राम पंचायतों में होने वाले विभिन्न विकास कार्य और उन पर होने वाला खर्च ब्लॉक स्तर पर ऑन लाइन करने की व्यवस्था है। जिससे कार्यो में पारदर्शिता बनी रही, लेकिन वर्ष 2013-14 हुए कार्यो का ब्यौरा अभी तक ऑन लाइन नहीं हुआ है। जिले की 506 में से 76 पंचायतों का खर्चा ही सरकार के प्रिया सॉफ्टवेयर पर दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सभी खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे 31 जुलाई तक हर हाल में फीडिंग का कार्य पूर्ण कराएं।

हाथवंत, शिकोहाबाद सबसे पीछे

प्रिया सॉफ्टवेयर की फीडिंग में ब्लॉक हाथवंत सबसे पीछे है। इस ब्लॉक की अभी तक एक भी पंचायत का हिसाब ऑन लाइन नहीं हुआ है। जबकि शिकोहाबाद की मात्र एक ग्राम पंचायत ऑन लाइन हो पाई है। फीरोजाबाद की 7, टूंडला की 9, नारखी की 22, मदनपुर की 12, अरांव की 10, जसराना की 7 और एका की 8 ग्राम पंचायतों की फीडिंग हो सकी है।

chat bot
आपका साथी