धावा बोला नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों का माला लूटा

संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : ललौली थाने के बरवट गांव में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:24 PM (IST)
धावा बोला नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों का माला लूटा
धावा बोला नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों का माला लूटा

संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : ललौली थाने के बरवट गांव में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में धावा बोल लाखों की लूटपाट की। तमंचे के बल पर गृहस्वामिनी को बंधक बनाकर 35 हजार नगद व जेवरात समेत करीब डेढ़ लाख का माल बटोर ले गए। आध घंटे तक चले घटना क्रम के बाद भी पीड़ित परिवार दहशतजदा रहा। हालांकि बदमाशों के लूटपाट कर जाते ही परिजनों ने चीख पुकार शुरू कर दी। सूचना पाकर डायल 100 टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

बरवट गांव निवासी अंसार शाह पुत्र कल्लू विदेश सऊदी अरब में नौकरी करता है। उसकी 35 वर्षीय पत्नी नजमा अपनी बेटियों मुस्कान व खलीजा के साथ घर पर रहती हैं। बीती रात साढ़े 12 बजे के करीब चार-पांच नकाबपोश बदमाश घर के साइड की टूटी दीवार को फांदकर भीतर आ गए। चारपाई पर सो रही गृहस्वामिनी नजमा को नींद से उठाकर तमंचे के बल पर बंधक बनाकर गोदरेज अलमारी का लॉकर खुलवाया। फिर 35 हजार रुपये नकद, मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र, बाला, चांदी की तोड़िया, तोड़ा, हाथ फूल, अनाज दाल-चावल व कपड़े लूट लिए। करीब आधे घंटे लूटपाट करने के बाद बदमाश धमकी देकर निकल गए।

गृहस्वामिनी नाजमा ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों की संख्या पांच थी जो तमंचा, कुल्हाड़ी व सरिया लिए थे। तमंचा दिखाकर करीब डेढ़ लाख का माल लूट ले गए लेकिन मारपीट नहीं की। घटना की तहरीर थाने में दे दी गई है। एसओ राजेश मौर्य का कहना था कि हल्का इंचार्ज को भेजकर घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है ।

chat bot
आपका साथी