चार अफसरों का वेतन रोका, तीन से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता फतेहपुर संपूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता है लेकिन अफसर इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 06:36 PM (IST)
चार अफसरों का वेतन रोका, तीन से मांगा स्पष्टीकरण
चार अफसरों का वेतन रोका, तीन से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : संपूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता है, लेकिन अफसर इसे भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। बिना सूचना दिवस से गायब रहने पर पर डीएम अपूर्वा दुबे ने नाराजगी जताई। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, एक्सईएन आरईएस वीरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य आरडी प्रजापति और नगर शिक्षा अधिकारी नाहिद इकबाल का वेतन रोक दिया। वहीं, देर से पहुंचने पर एक्सईएन बिजली रामसनेही यादव, सीओ सिटी संजय सिंह और चार थानों के थानाध्यक्षों (मलवां, हुसेनगंज, गाजीपुर और आसोथर) से स्पष्टीकरण मांगा है।

डीएम ने सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। यहां पर राजस्व, पुलिस, कृषि, पूर्ति, बाल विकास, सिचाई, विद्युत, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा स्वास्थ्य, नगर पालिका, जल निगम, वृद्धा, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन, आवास, चकबन्दी, विकास विभाग आदि विभागों की शिकायतें पहुंची। डीएम ने विवाद वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निर्णय कराने की बात कही। उन्होंने लंबित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। बोलीं, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभांवित करें। सड़क निर्माण में जल निगम, विद्युत व अन्य विभागों को एनओसी लेने की बात कही। ताकि सड़क निर्माण में कोई रोड़ा न खड़ा हो। इस मौके पर एसपी राजेश सिंह, एसडीएम सदर एनपी मौर्य, तहसीलदार सदर रविशंकर व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी रहे। उधर खागा में सीडीओ सत्य प्रकाश व बिदकी में एडीएम विनय कुमार पाठक ने जनसुनवाई की और लंबित शिकायतों के निराकरण पर जोर दिया। खागा व बिदकी में एसडीएम व तहसीलदार मौजूद रहे।

तहसीलवार आईं शिकायतों पर एक नजर

तहसील-------पंजीकृत शिकायत------निराकरण हुआ

सदर ------------48-------------------06

खागा-----------122-----------------17

बिदकी----------53-------------------07

chat bot
आपका साथी