मार्केटिग व पीसीएफ के केंद्रों में 28 फरवरी तक होगी खरीद

जागरण संवाददाता फतेहपुर पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक किसानों को सरकारी केंद्रों मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:26 PM (IST)
मार्केटिग व पीसीएफ के केंद्रों में 28 फरवरी तक होगी खरीद
मार्केटिग व पीसीएफ के केंद्रों में 28 फरवरी तक होगी खरीद

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक किसानों को सरकारी केंद्रों में धान खरीद का मौका दिया गया है। जिले में 1.25 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 1.30 मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है, अब भी 28 फरवरी तक किसानों को मौका है कि वह केंद्र में जाएं और अपने धान की बिक्री करें। जिले में इस बार 22613 किसानों ने अब तक धान बेंचा है, जिसमें 1747 हाईब्रिड धान बेंचने वाले किसान भी शामिल हैं। वर्तमान में प्राइवेट कांटे बंद कर दिए गए हैं, सिर्फ मार्केटिग और पीसीएफ के 33 कांटों पर खरीद की जा रही है। पूरा जोर किसान के अवशेष भुगतान है। 70 करोड़ का बकाया है, एक सप्ताह में सभी किसानों के खाते में धनराशि पहुंचने की उम्मीद है। यह बात जिला विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने कही। वह बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्न पहर कार्यक्रम में दूरभाष पर आए सवालों का जवाब दे रहे थे।

प्रश्न : खरीद केंद्र में सभी प्रकार का धान क्यों नहीं खरीदा जाता, मेरा सरबती धान लौटा दिया।

आशीष कुमार, खागा

उत्तर : यह धान सुपरफाइन वरायटी में आता है, इसलिए इसे खरीदने की अनुमति शासन से ही नहीं है।

प्रश्न : 27 दिसंबर को धान बेंचा था, अब तक फीडिग नहीं तो पैसे कैसे मिलेंगे।

कल्लू, टेनी

उत्तर : फीडिग के बिना भुगतान नहीं होगा, मैं केंद्र में देखवाकर आपकी फीडिग कराता हूं भुगतान मिलेगा।

प्रश्न : धान मशीन से कटवाया था, अब केंद्र प्रभारी हथगाम लेने से इंकार कर रहे हैं।

सुनील, संवत

उत्तर : आप धान की सफाई व सुखाई करके ले जाएं आप का रजिस्ट्रेशन है तो बिक्री भी होगी।

प्रश्न : नरौली गढ़ा के केंद्र में धान 27 दिसंबर को बेंचा था, अब तक भुगतान नहीं मिला।

हरिश्चंद्र, एकौरा

उत्तर : 70 करोड़ का बकाया है, जिसके भुगतान की प्रक्रिया चल रही है, जल्द भुगतान हो जाएगा।

प्रश्न : थरियांव केंद्र के प्रभारी धान सीधे मील ले जाने को कहते हैं, मील वाले धान लौटा रहे हैं।

चंद्र प्रकाश तिवारी, संवत

उत्तर : आप केंद्र में ही धान ले जाइये मैं फोन करता हूं वहीं पर तौल होगी।

प्रश्न : मुझे खरीद का टोकेन भी मिला फिर भी प्रभारी धान नहीं खरीद रहे हैं।

राम नारायण शुक्ल, खखरेडू

उत्तर : आप सेंटर जाइए आपका धान तौला जाएगा, अगर नहीं तौलता मुझे फोन करें।

प्रश्न : हुसेनगंज केंद्र में 20 किलो की कटौती प्रति क्विटल होती है क्या करेंगे।

मोहन सिंह, हुसेनगंज, शिव उत्तम, बिदकी

उत्तर : कटौती अधिकृत नहीं है, लेकिन अगर धान की क्वालिटी खराब है तो किसान की सहमति से कटौती की जा सकती है।

प्रश्न : हमने धान बेंचा है, लेकिन भुगतान अब तक नहीं हुआ है।

पप्पू मिश्र, असोथर, प्रदीप, छिवलहा, सुमित्र देवी, सरकी, ज्ञान किशोर, कनैरा, श्याम किशोर, अमौली

उत्तर : एक सप्ताह में भुगतान हो जाएगा, आप परेशान न हो।

प्रश्न : कबरहा के धान खरीद केंद्र में हर धान में 10 किलो प्रति क्विटल कटौती हो रही है।

संतलाल, सोनारी

उत्तर : इसकी जांच कराई जाएगी, धान के मानक पूरे हैं तो कतई कटौती नहीं होगी।

प्रश्न : मैंने बिसौली में धान बेंचा था, 50 क्विंवटल का भुगतान अब तक नहीं हुआ।

अवधेश कुमार, भूपतपुर

उत्तर : भुगतान की प्रकिया चल रही है, एक सप्ताह में भुगतान आ जाएगा।

प्रश्न : जब असोथर में पूर्व से केंद्र खुला तो यहां का केंद्र बौंडर में क्यों लगाया गया।

रविदेव सिंह

उत्तर : बौंडर में हाटशाखा का गोदाम है, इसलिए केंद्र वहां लगाया गया है।

प्रश्न: मेरा केंद्र के बाहर धान पड़ा है, लेकिन केंद्र प्रभारी अब तक तौल नहीं कर रहे हैं।

श्याम, अमौली

उत्तर : आप केंद्र जाइए अगर नहीं तौलते तो तुरंत फोन करिए आपका धान तौला जाएगा।

chat bot
आपका साथी