प्रियांशी व विशेष बने सरदार पटेल प्रतियोगिता के टॉपर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: 31 अक्टूबर 2018 को आयोजित लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 07:34 PM (IST)
प्रियांशी व विशेष बने सरदार पटेल प्रतियोगिता के टॉपर
प्रियांशी व विशेष बने सरदार पटेल प्रतियोगिता के टॉपर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: 31 अक्टूबर 2018 को आयोजित लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को विकास भवन सभागार में घोषित किया गया। कर्मक्षेत्र सरस्वती इंटर कालेज उदयराजपुर की छात्रा प्रियांशी तिवारी प्रतियोगिता की टापर रहीं, जबकि युगराज ¨सह डिग्री कालेज के विशेष कुमार को उत्कृष्ट पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता में क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर मदर सुहाग इंटर कालेज के अब्दुल्ला और युवा स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की निकिता रहीं।डीएम आंजनेय ¨सह ने इन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया, जबकि 81 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए।

डीएम ने मेधावियों के समक्ष लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह सबसे अलग थे, उन्होंने देश में एकता का संदेश दिया। डीएम ने श्री पटेल को सिविल सेवा का जनक बताया। इससे पहले आयोजक संस्था लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश ¨सह, कमलेश योगी, गुरू प्रसाद, कैलाश द्विवेदी, रंजीत मौर्य, बुद्धराज धाकड़ी, डा. माधुरी साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। इस मौके पर मुख्य रूप से आशीष ¨सह, डा. रवी पटेल, संजीव, अजय, महेंद्र ¨सह, ज्योति प्रवीण, आदि रही। बता दें कि प्रतियोगिता कुल 13 स्कूलों में हुई थी, जिसमें करीब एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग कर वर्तमान परिवेश में सरदार पटेल की भूमिका विषय पर निबंध लिखे थे। कुल 85 लेखों को बेहतर मानकर टापर छांटे गए।

chat bot
आपका साथी