मतदान दिवस से पहले कार्मिक चुन लेंगे अपना नेता

जागरण संवाददाता फतेहपुर मतदान दिवस पर बूथ पर ड्यूटी देने वाले 8180 मतदान कार्मिक अपना वो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:16 AM (IST)
मतदान दिवस से पहले कार्मिक चुन लेंगे अपना नेता
मतदान दिवस से पहले कार्मिक चुन लेंगे अपना नेता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: मतदान दिवस पर बूथ पर ड्यूटी देने वाले 8180 मतदान कार्मिक अपना वोट पोल डे से पहले डाल सकेंगे। इन्हें 22 फरवरी के बाद प्रारंभ हो रहे दूसरे प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए प्रशिक्षण स्थल पर एक सुविधा केन्द्र बनाया जाए। इस केंद्र से कार्मिक को अपना पहचान पत्र दिखाने पर घोषणा फार्म प्राप्त होगा। जिसमें अपना विवरण दर्ज कर कार्मिक इसे सुविधा केन्द्र के प्रभारी को देकर बैलेट पेपर जारी कराकर मनचाहे प्रत्याशी को अपना वोट दे सकता है।

गौरतलब रहे कि पीठासीन और मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण पूरा हो गया है। अब 22 अप्रैल से तीन मई मध्य पूरी पोलिग पार्टी का प्रशिक्षण होना है। जिसमें ड्यूटी में शामिल हर कार्मिक प्रशिक्षण के लिए पहुंचेगा। चूंकि मतदान दिवस पर कार्मिक अपने बूथ पर नहीं रहेगा इस लिए आयोग ने ऐसे कर्मचारियों का वोट मतदान से पूर्व पोस्टल बैलेट के जरिए कराने का आदेश भेजा है। प्रशिक्षण स्थल पर एक सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। जो कर्मचारी जिस विधान सभा का मतदाता है वह अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र एवं कार्मिक ड्यूटी आदेश दिखाकर मतदान के लिए आवश्यक फार्म प्राप्त करेगा। उसे भर कर जमा करने पर केन्द्र से कार्मिक के लिए पोस्टल बैलेट जारी कर दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पप्पू गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर कार्मिक वोट डलवाने की व्यवस्था कर ली गयी है।

chat bot
आपका साथी