तेल लदा ट्रक पेड़ से टकराया, लगी आग

संवाद सूत्र बकेवर राजस्थान से सरसों का तेल व रिफाइंड लेकर पटना जा रहा ट्रक मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 10:47 PM (IST)
तेल लदा ट्रक पेड़ से टकराया, लगी आग
तेल लदा ट्रक पेड़ से टकराया, लगी आग

संवाद सूत्र, बकेवर : राजस्थान से सरसों का तेल व रिफाइंड लेकर पटना जा रहा ट्रक मंगलवार को भोर पहर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक में आग लग गई। आग बुझाने के लिए बिदकी व फतेहपुर से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, तब आग पर काबू पाया जा सका। तब तक ट्रक में लदा सामान व ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो गया। ट्रक के चालक व पारिचालक दोनों सुरक्षित हैं। इस दौरान सड़क पर जाम लगा रहा।

राजस्थान प्रांत के अलवर शहर से सरसों व रिफाइंड का तेल लादकर ट्रक रविवार को पटना के लिए निकला। मंगलवार को भोर तीन बजे करीब ट्रक भोगनीपुर बिदकी रोड में बकेवर थाना क्षेत्र के भेलगांव मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। ट्रक का एक पहिया खड्ड में घुस गया। ट्रक के पेड़ से टकराने से आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक राजस्थान जनपद अलवर के गांव नवगवां गांव निवासी मंगल व परिचालक कैसथा गांव निवासी सैय्यद ट्रक से कूदे और दूर हट गए। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। इस पर ट्रक चालक ने पीआरवी को कॉल किया। पीआरवी मौके में आई और थाना पुलिस को सूचना दी। मौके में थाना प्रभारी बकेवर विनोद कुमार पहुंचे और फायर ब्रिगेड बिदकी व फतेहपुर को सूचना दी। आग बुझाने के लिए आई फायर ब्रिगेड सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पा सकी। प्रचंड आग से भेलगांव निवासी विनोद की दुकान की परचून की सारा सामान जल गया है। आसपास के पेड़ भी जल गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार विनोद ने बताया आग इतनी प्रचंड थी कि सड़क में वाहनों का आगवागमन तक बंद हो गया। जिससे दो घंटे तक जाम लगा रहा। ट्रक में लदा सरसों गत्तों पर लदा सरसों के तेल व रिफाइंड सहित 15 हजार रुपये की नकदी भी जल गई है। थाना प्रभारी ने बताया आग इतनी प्रचंड थी कि कोई पास ही नहीं फटक पा रहा था।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी