गड्ढा बना नहीं, संचालित दिखा रहे सामुदायिक शौचालय

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना काल में सामुदायिक शौचालय व पंचायत घरों के निर्माण में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 06:26 PM (IST)
गड्ढा बना नहीं, संचालित दिखा रहे सामुदायिक शौचालय
गड्ढा बना नहीं, संचालित दिखा रहे सामुदायिक शौचालय

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना काल में सामुदायिक शौचालय व पंचायत घरों के निर्माण में प्रवासी मजदूरों को काम देकर भले ही जिले ने देश भर में ख्याति अर्जित की है। लेकिन असल में इन कामों का बुरा हाल है। असोथर ब्लाक के मवइया गांव साढ़े तीन लाख की लागत से बना सामुदायिक शौचालय आज तक अधूरा है, लेकिन इसे कागज में पूर्ण दिया जा रहा है। अंधेर यह है कि इस अधूरे शौचालय में सफाई कर्मचारी की तैनाती भी कर ली गई है।

यमुना किनारे के इस गांव में सामुदायिक शौचालय इस उद्देश्य से बनाया गया था, जिन लोगों के घर व्यक्तिगत शौचालय नहीं बने हैं वह सुबह-शाम इसका लाभ लें। लेकिन पंचायत सचिव व प्रधान की सुस्त कार्यशैली के कारण यह आज तक पूर्ण ही नहीं हो पाया। शौचालय को पूर्ण दिखाने के लिए इसके भवन को बनाकर सीटें तो स्थापित कर दी गई। रंग-रोगन व पानी की व्यवस्था भी कर दी गई। लेकिन इसका गड्ढा आज तक अधूरा है। गड्ढ़े में छत ही नहीं डाली गई। अब इस शौचालय का गड्ढा बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। पंचायत सचिव रवींद्र सिंह ने का कहना है कि शौचालय बन गया है, लेकिन गड्ढा नहीं बना है। थोड़ा काम बाकी है जल्द ही इसे पूर्ण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी