मेडिकल कॉलेज निर्माण में बर्दाश्त नहीं की जाएगी लेटलतीफी

यूपी सरकार के चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार की दोपहर जिले पहुंचे। यहां पर उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज की प्रगति देखी और हो रहे काम की गुणवत्ता पर नजर दौड़ाई। कार्यदायी संस्था के डायरेक्टर गुलाब चंद्र दुबे व जिला स्तरीय यूनिट के अफसरों को कहा कि काम में लेटलतीफी बर्दास्त नहीं होगी काम चाहे तो डबल शिफ्ट में कराएं चूंकि सरकार न तो रिवाइज स्टीमेट स्वीकृत करेगी और न ही निर्माण कार्य पूरा करने के लिए समय बढ़ाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:03 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज निर्माण में बर्दाश्त नहीं की जाएगी लेटलतीफी
मेडिकल कॉलेज निर्माण में बर्दाश्त नहीं की जाएगी लेटलतीफी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के डायरेक्टर गुलाब चंद्र दुबे व जिला स्तरीय यूनिट के अधिकारियों से कहा कि लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम समय से पूरा कराएं, इसके लिए चाहे डबल शिफ्ट करनी पड़े। न तो सरकार रिवाइज एस्टीमेट स्वीकृत करेगी और न ही समयसीमा बढ़ाएगी।

शनिवार दोपहर फतेहपुर पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना सीधे नेशनल हाईवे पर स्थित निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज गए। यहां उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति देखी और गुणवत्ता परखी। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पास ही स्थित डेढ़ एकड़ जमीन और लेने का सुझाव दिया। कहा कि इससे छह एकड़ जमीन अतिरिक्त हो जाएगी, जिससे भविष्य में मेडिकल कॉलेज का विस्तार हो सकता है। मंत्री सुरेश खन्ना ने इस पर सहमति जताई। बोले कि इस तरह के निर्माण रोज-रोज नहीं होते। इसका प्रस्ताव भेजिए, मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद यह जमीन खरीद ली जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ खागा विधायक कृष्णा पासवान, नीलिमा सिंह चौहान, अखिलेश द्विवेदी, शैलेंद्र रघुवंशी, संजय गुप्ता, कार्यदायी संस्था के जनरल मैनेजर कमलेश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मंत्री सुरेश खन्ना हेलीकॉप्टर से एटा रवाना हो गए।

हर माह दें जांच रिपोर्ट

मंत्री सुरेश खन्ना ने निर्माणाधीन भवनों को देखा, बोले कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता समय-समय पर परखी जाएगी। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि टेक्नीकल कमेटी गठित कर हर माह रिपोर्ट भेजें। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पहले ही एनआइटी प्रयागराज से जांच कराई जा रही है।

मार्च में मुख्यमंत्री ने रखी थी आधारशिला

नेशनल हाईवे पर स्थित सहकारी कताई मिल में बन रहे इस मेडिकल कॉलेज की आधार शिला मार्च 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखी थी। इसका काम 2021 में पूरा होना है। यहां कुल 18 मुख्य इमारतें बननी हैं, जिनका निर्माण 19.46 एकड़ में होना तय हुआ है। हालांकि प्रशासन ने इसके लिए तकरीबन 24 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की है।

केंद्रीय मंत्री से की बात, कार्यकर्ताओं से मुलाकात

मंत्री सुरेश खन्ना से सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाक बंगले में मुलाकात की। इससे पहले मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान वह किसी कारणवश नहीं पहुंच पाई थीं। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी