नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 5 लाख हड़पे, मुकदमा

जागरण संवाददाता फतेहपुर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार से 5 लाख 50 हजार रुपये

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 06:13 PM (IST)
नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 5 लाख हड़पे, मुकदमा
नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 5 लाख हड़पे, मुकदमा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार से 5 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए गए। इससे मई 2017 से अब तक पीड़ित की न तो नौकरी लगी और न ही उसके रुपये वापस किए गए। तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पर धोखाधड़ी के तहत गबन का मुकदमा दर्ज किया है।

शहर के रियाज कालोनी गढ़ीवा निवासी चंद्रभान ने आरोपित राजेश शर्मा निवासी पनई इनायतपुर मजरे रारी बुजुर्ग थाना मलवां के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा, 27 मई से आठ अगस्त 2017 के मध्य उक्त जालसाज ने धोखे में रखकर उससे 5 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए हैं। रुपये हड़पने के बाद आश्वासन दिया कि उसके बेटे घनश्याम की नौकरी लगवा देगा। पीड़ित चंद्रभान का आरोप था कि कई माह फिर वर्ष बीत गए लेकिन बेटे की नौकरी नहीं लगवाई जिस पर उसने अपना रुपया वापस मांगा लेकिन राजेश शर्मा ने रुपये देने से इन्कार कर दिया है।

शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित राजेश शर्मा पर गबन का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी