स्टूडियो में शार्ट-सर्किट से लगी आग, हजारों का नुकसान

संवाद सूत्र हथगाम कस्बा स्थित एक स्टूडियो में शुक्रवार सुबह बिजली के शार्ट-सर्किट से आग ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 06:20 PM (IST)
स्टूडियो में शार्ट-सर्किट से लगी आग, हजारों का नुकसान
स्टूडियो में शार्ट-सर्किट से लगी आग, हजारों का नुकसान

संवाद सूत्र, हथगाम : कस्बा स्थित एक स्टूडियो में शुक्रवार सुबह बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में रखा कंप्यूटर, प्रिटर और एलसीडी समेत हजारों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया।

कस्बा निवासी उग्रसेन यादव को दुकान में आग लगने की खबर मिली तो वह भागकर मौके पर पहुंचे। दुकान का शटर खोलकर आग बुझाई गई। पीड़ित ने बताया कि इनवर्टर चार्जिग को छोड़कर शेष सभी स्विच बंद रहते हैं। आशंका व्यक्त की गई कि बिजली की तारों में आपस में स्पार्किग या फिर शार्ट-सर्किट हुआ होगा, जिससे आग लगी है। शटर के नीचे से धुआं निकलने पर लोगों को जानकारी हुई। आग लगने का जल्दी ही पता चल गया, जिससे और सामान जलने से बच गया। दुकानदार ने बताया कि एलसीडी, प्रिटर मशीन तथा अन्य उपकरण मिलाकर 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी