दीवाल तोड़कर हैंडपंप को अतिक्रमण मुक्त कराया

जागरण संवाददाता फतेहपुर बिदकी तहसील के हसोलेखेड़ा गांव निवासी रामबाबू उमराव की शिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 09:01 PM (IST)
दीवाल तोड़कर हैंडपंप को अतिक्रमण मुक्त कराया
दीवाल तोड़कर हैंडपंप को अतिक्रमण मुक्त कराया

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: बिदकी तहसील के हसोलेखेड़ा गांव निवासी रामबाबू उमराव की शिकायत पर मंगलवार को गांव के एक सार्वजनिक हैंडपंप का अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया। गांव के रामनंदन पाल पर आरोप था कि इन्होंने सरकारी हैंडपंप को बाउंड्री उठाकर अपनी सहन के अंदर कर लिया था। इसकी शिकायत शिकायत रामबाबू ने डीएम संजीव सिंह ने की थी। जांच के बाद उक्त बाउंड्री को एसडीएम आशीष सिंह द्वारा गिरवा दिया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दी गई है कि अगर उन्होंने हैंडपंप का सार्वजनिक उपयोग सुनिश्चित नहीं किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम की उक्त कार्रवाई के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने सभी पंचायत सचिवों से ऐसे हैंडपंपों की रिपोर्ट तलब की है, जिन्होंने सरकारी हैंडपंपों को बाउंड्री के अंदर कर लिया। डीपीआरओ ने मोटर डालकर हैंडपंप चलाने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी