डमी उम्मीदवारों पर प्रशासन ने टिकाई निगाह

जागरण संवाददाता फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए दावेदारों की संख्या 17 पहुंच जाने से प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:13 AM (IST)
डमी उम्मीदवारों पर प्रशासन ने टिकाई निगाह
डमी उम्मीदवारों पर प्रशासन ने टिकाई निगाह

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : लोकसभा क्षेत्र के लिए दावेदारों की संख्या 17 पहुंच जाने से प्रशासन इसे पंद्रह के कम करने के लिए मसक्कत शुरू कर दी है। पंद्रह से अधिक प्रत्याशी होने पर दो ईवीएम मशीनें लगानी पड़ेगी जो प्रशासन के मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पर्चा दाखिल करने वालों में चार ऐसे उम्मीदवार है जो बड़े दलों के डमी के रूप में सामने आ रहे हैं ऐसे उम्मीदवारों पर पर्चा वापस करने का दबाव बनाया जा रहा है। पर्चा में खामियां तलाश कर खारिज करने की भी जुगत लगाई जा रही है।

नौ दिन तक चली नामांकन प्रक्रिया में संसद पहुंचने की ललक में बीस से अधिक दावेदार हो गए थे। अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों को समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण प्रशासन ने बैरंग वापस कर दिया। नामांकन न हो पाने से खफा ये दावेदारों ने हंगामा कर विरोध जाहिर किया। ईवीएम मशीन के सोलह खाने में एक नोटा का है ऐसे में पंद्रह से अधिक प्रत्याशी होने पर दो ईवीएम मशीन का प्रयोग करना पड़ेगा। बताते है कि जिन सत्रह प्रत्याशियों के पर्चा जमा हो गए है उसमे तीन से चार ऐसे प्रत्याशी है जो भाजपा, गठबंधन व कांग्रेस प्रत्याशियों के डमी है। यह माना जा रहा है कि कम से कम दो प्रत्याशी पर्चा वापस ले सकते हैं। दो पर्चे खामियों के चलते खारिज हो सकते हैं। प्रशासन जांच व नामवापसी के बाद यह संख्या पंद्रह के अंदर लाने के लिए डमी सहित पर्चों की खामियों में निगाह टिका दी है।

chat bot
आपका साथी