एक पखवारे तक 35 विद्यालयों में नहीं बना खाना

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले के 2650 परिषदीय विद्यालयों में एक पखवारे तक भोजन न बनाए जाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 07:32 PM (IST)
एक पखवारे तक 35 विद्यालयों में नहीं बना खाना
एक पखवारे तक 35 विद्यालयों में नहीं बना खाना

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले के 2650 परिषदीय विद्यालयों में एक पखवारे तक भोजन न बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला तकनीकी खामी का है या फिर सत्य है यह तो पड़ताल का विषय है लेकिन बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर दी है। नोटिस के साथ ही मामले में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।

शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाकर बच्चों में परोसा जा रहा है। बच्चों की हाजिरी के अनुसार भोजन बनाया जाता है और मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के द्वारा मोबाइल से मांगी जानी वाली सूचना पर बच्चों की हाजिरी प्रधानाध्यापकों द्वारा दर्ज कराई जाती है। दिसंबर माह की समीक्षा में उजागर हुआ है कि जिले के 34 विद्यालयों की सूचना ही नहीं दर्ज है। ऐसे में माना गया है कि इन विद्यालयों ने भोजन ही नहीं बनवाया है। मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर दी है। जिले में तैनात रसोइयों को जहां दिसंबर माह तक का मानदेय झोली में मिल चुका है। वहीं बहुआ और भिटौरा ब्लाक की रसोइयों को भुगतान के लाले पड़े हुए हैं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि संबंधित विद्यालयों को नोटिस देकर पक्ष रखने के लिए समय दिया गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद परीक्षण होगा और शासन की गाइड लाइन पर कार्यवाही भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी