45 प्रस्तावों पर चर्चा, दो करोड़ का बजट पास

संवाद सूत्र बकेवर क्षेत्र पंचायत देवमई की बैठक में सोमवार को सदस्यों ने विकास कामों से ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 06:22 AM (IST)
45 प्रस्तावों पर चर्चा, दो करोड़ का बजट पास
45 प्रस्तावों पर चर्चा, दो करोड़ का बजट पास

संवाद सूत्र, बकेवर : क्षेत्र पंचायत देवमई की बैठक में सोमवार को सदस्यों ने विकास कामों से जुड़े 45 प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किए। सदन ने इन प्रस्ताव पर सहमति की मुहर लगाते हुए 2 करोड़ का बजट पास कर दिया। बैठक में पूर्व में चल कामों की भी समीक्षा की।

क्षेत्र पंचायत पंचायत देवमई की वार्षिक बजट बैठक क्षेत्र पंचायत सभागार में हुई। बोर्ड की बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्या डा. रंजीत सिंह पटेल ने बकेवर कस्बे में खराब ड्रेनेज व्यवस्था को उठाया। कहा बारिश के दिनों में जल निकासी न होना कस्बे की सबसे बड़ी समस्या है। इसके लिए नाला का निर्माण कराया जाए। जिला पंचायत सदस्य जयंत्री वर्मा ने कौडिया गलाथा गांव में गोशाला निर्माण का प्रस्ताव दिया। सदन में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा ने कहा सदस्यों ने जो भी कामों के प्रस्ताव दिए हैं। जैसे-जैसे शासन से धन मिलेगा सभी काम प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्या को गंभीरता से लिया। कहा इसके लिए अधिकारियों से बात हो रही है। यह दोनों काम भी प्राथमिकता में हैं। खंड विकास अधिकारी पारुल कटियार ने पर्यावरण के पौधारोपण व भू-गर्भ जल स्तर बढ़ाने की दिशा में काम करने पर जोर दिया। इस पर बोर्ड ने प्रत्येक गांव में ग्रीन बेल्ट बनाए जाने पर भी सहमति दी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी पारुल कटियार, प्रधान प्रेमचंद्र, बीडीसी राम बहादुर, सर्वेश उत्तम, प्रकाश यादव, राम प्रसाद, भास्कर, दिनेश दीक्षित, अमरनाथ, अरुण उत्तम आदि सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी