डिजिटल वालंटियर की सक्रियता से बची जान, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : वाट्सएप वालंटियर ग्रुप के सदस्य की सक्रियता से रविवार को एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 09:51 PM (IST)
डिजिटल वालंटियर की सक्रियता से बची जान, दो गिरफ्तार
डिजिटल वालंटियर की सक्रियता से बची जान, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : वाट्सएप वालंटियर ग्रुप के सदस्य की सक्रियता से रविवार को एक युवक की हत्या होने से बच गई। मलवां थाने के कुरस्तीकला गांव में सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को दौड़ाकर 315 बोर के दो तमंचे व ¨जदा कारतूसों के साथ धर दबोचा। हत्थे चढ़े आरोपितों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह अपने चचेरे भाई की हत्या करने जा रहे थे कि किसी ने मुखबिरी कर दी।

एसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर कपिलदेव मिश्र की देखरेख में गठित वाट्सएप वालंटियर ग्रुप के एक सदस्य ने एसओ मलवां को सूचना दिया कि कुरस्तीकलां गांव के चंद्रपाल पुत्र धुन्ना को उसके पारिवारिक चचेरे भाई लोड तमंचा लेकर मारने जा रहे हैं और हवाई फाय¨रग भी की है। जिस पर थाना पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना के पूर्व ही भूरा पाल पुत्र रामपाल व रामअवतार पुत्र रामपाल -कुरस्तीकला को धर दबोचा। एसओ अनूप ¨सह का कहना था कि चंद्रपाल का उसके चचेरे भाइयों के मध्य काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है इसकी रंजिश के चलते पकड़े गए आरोपित हत्या के इरादे से चंद्रपाल के दरवाजे जा रहे थे कि उन्हें पकड़कर डिजिटल वालंटियर सदस्य की सक्रियता से चंद्रपाल की जान बचा ली गई।

chat bot
आपका साथी