डीजल की महंगाई ने बढ़ा दिया किराया

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीजल-पेट्रोल के आसमान चूमते दाम का असर आमजन में पड़ने लगा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:45 PM (IST)
डीजल की महंगाई ने बढ़ा दिया किराया
डीजल की महंगाई ने बढ़ा दिया किराया

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीजल-पेट्रोल के आसमान चूमते दाम का असर आमजन में पड़ने लगा है। ट्रांसपोर्ट महंगा होने से सब्जी सहित अन्य रोजमर्रा के दाम तो पहले ही बढ़ गए थे, अब किराया पर गाज गिर गई है। निजी बसों व टेंपो संचालकों ने सभी रूटों में दो से पांच रुपये तक का इजाफा कर दिया है। मंहगे किराए से असर गरीब व मध्यम परिवारों में सीधे तौर पर पड़ रहा है। अचानक किराए में बढ़ोत्तरी से सवारी व संचालकों के बीच नोक-झोक व झगड़े भी हो रहे है। संचालकों का कहना है कि डीजल के दाम 74 रुपये से अधिक हो जाने के कारण किराया बढ़ाना मजबूरी हो गया है।

डीजल-पेट्रोल के दामों में नियंत्रण होने के बजाए और इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को डीजल के दाम 74.25 रुपये, पेट्रोल सादा 81.94 रुपये, पेट्रोल प्रीमियम 84.94 रुपये प्रति लीटर का रहा। पिछले दो माह से ईंधन के बढ़े दामों को लेकर विपक्षी दल सहित आमजन विरोध कर रहे है। इसके बाद भी दामों में अंकुश नहीं लग पा रहा है। हर रोज दस से पचास पैसे के बीच इजाफा हो जाता है। यही स्थिति बराबर रहने का असर अन्य क्षेत्रों की महंगाई में पड़ने लगा है। शहर तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में मुकदमा, विकास कार्य व बाजार आदि के लिए आने वाले मध्यम व गरीब परिवारों में बढ़े किराए की गाज गिरी तो वह परेशान हो गए।

राहगीरों का दर्द

- तहसील व ब्लाक सप्ताह में तीन बार जाना पड़ता है, किराए में पांच रुपया तक की वृद्धि होने से आवश्यक कार्य में भी जाने की हिम्मत नहीं पड़ती । प्रेमनारायण मिश्र- सिठियानी

- टेंपो व निजी बसों में किराया मनमानी ढंग से बढ़ा दिया गया है। कम दूरी में भी पांच रुपया का इजाफा डेली आने-जाने वालों के लिए महंगा साबित हो रहा है। रामआसरे साहू - दयालपुर

- डीजल-पेट्रोल की महंगाई इतनी अधिक बढ़ रही है कि बाइक निकालने की हिम्मत नहीं पड़ती, किराया महंगा होने से हर परिवार का खर्च ड्यौढा हो गया है। मुरारी मिश्र - गाजीपुर

- ईंधन के आसमान चूमते दामों से रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। सरकार को चाहिए कि इसमें नियंत्रण करें। मनमाने किराए पर भी प्रशासन को नकेल लगानी चाहिए। शिवम मौर्य -गाजीपुर

कहां का कितना बढ़ा किराया

मार्ग - पहले - अब

- फतेहपुर से बहुआ - 20 - 25

- फतेहपुर से शाह - 10 - 15

- फतेहपुर से गाजीपुर - 10 - 15

- फतेहपुर से चुरियानी - 8 - 10

- गाजीपुर से असोथर - 20 - 25

- गाजीपुर से बहुआ - 10 - 15

- गाजीपुर से औगासी - 20 - 25

...........

- ¨बदकी से जहानाबाद - 24 - 28

- ¨बदकी से जोनिहां - 10 - 12

- ¨बदकी से ललौली - 25 - 30

- ¨बदकी से बहुआ - 30 - 35

- ¨बदकी से फतेहपुर बस -32 - 35

...............

- खागा से किशुनपुर - 20 - 25

- खागा से कोट निजी बस - 30 - 35

- हथगाम से फतेहपुर बस - 35 - 40

chat bot
आपका साथी