नलकूप कोठरी में पटाखा विस्फोट, दो झुलसे

संवाद सहयोगी, खागा (फतेहपुर) : कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर अकोढि़या गांव में सोमवार शाम ट्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:09 PM (IST)
नलकूप कोठरी में पटाखा विस्फोट, दो झुलसे
नलकूप कोठरी में पटाखा विस्फोट, दो झुलसे

संवाद सहयोगी, खागा (फतेहपुर) : कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर अकोढि़या गांव में सोमवार शाम ट्यूबवेल की कोठरी में तेज धमाके के साथ पटाखा विस्फोट हो गया जिससे पटाखा निर्माण कर रही अधेड़ महिला व एक किशोर गंभीर रुप से झुलस गए। गंभीर हालत में घायलों को प्रयागराज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हसनपुर अकोढि़या गांव निवासी सुंतन ¨सह के पास आतिशबाजी का लाइसेंस है। आबादी के बाहर ट्यूबवेल की कोठरी में आतिशबाजी का सामान तैयार हो रहा था। शाम चार बजे करीब कोठरी के अंदर पटाखा निर्माण में तेज धमाका हो गया। जिसमे पक्की कोठरी के परखच्चे उड़ गए। कोठरी का मलबा बीस मीटर दूर तक जा गिरा। पटाखा बना रहे सुंतन का 16 वर्षीय पुत्र लाला व चंद्रशेखर की 55 वर्षीय पत्नी बड़ी देवी गंभीर रुप से झुलस गई। धमाका सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। महिला व झुलसे किशोर को परिजन निजी साधन से प्रयागराज लेकर गए। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि स्पार्किंग से बारुद में धमाका होने की बात सामने आ रही है, पटाखा निर्माण नहीं हो रहा था बल्कि आतिशबाजी का सामान रखा था। फायर स्टेशन प्रभारी रामचंद्र का कहना था कि हादसे की सूचना नहीं है फिर भी जांच कराई जाएगी कि जहां हादसा हुआ है उस लाइसेंस धारक के पास पर्याप्त सुरक्षा संबधी उपकरण थे कि नहीं। इसकी जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी