बिजली उपभोक्ताओं की तैयार की जा रही 'कुंडली'

जागरण संवाददाता फतेहपुर बिल बिजली के बकायेदार और किस उपकेंद्र से कनेक्शन लिए हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:52 PM (IST)
बिजली उपभोक्ताओं की तैयार की जा रही 'कुंडली'
बिजली उपभोक्ताओं की तैयार की जा रही 'कुंडली'

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बिल बिजली के बकायेदार और किस उपकेंद्र से कनेक्शन लिए हैं, कब से बिजली बिल जमा नहीं किए, उपभोक्ता का पता, मोबाइल फोन नंबर और किस वर्ग का कनेक्शन ले रखा है जैसे कई बिदुओं पर विभागीय अधिकारी 'कुंडली' तैयार करा रहे हैं। ऐसे में विभाग चोरी की जा रही बिजली को आसानी से पकड़ सकेगा और बकायेदारों पर शिकंजा कस सकेगा। आने वाला समय चोरी करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनेगा।

घरों और कल कारखानों सहित प्रतिष्ठानों में की जा रही आपूर्ति के सापेक्ष कमतर राजस्व वसूली को लेकर विभाग खासी चोट खा रहा है। इससे उबरने के लिए छापेमारी और वसूली अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अब विभाग ने नई योजना को मूर्त रूप देने के लिए खाका खींचा है। अब हर खंभे में मीटर लगेंगे और कितना बिजली का उपभोग हुआ है और कितना राजस्व मिला है इसकी समीक्षा होगी। इससे बिजली चोरी के संकट से विभाग निजात पाएगा। शहर में 56 और गांव के 120 मीटर रीडरों को लगाया गया है। इन्हें तीन माह के अंदर सभी उपभोक्ताओं की कुंडली तैयार करनी है। अधीक्षण अभियंता राकेश पांडेय का कहना कि उपभोक्ताओं की सभी बिदुओं की कुंडली से बिजली की चोरी करने वाले आसानी से पकडे़ जाएंगे।

chat bot
आपका साथी