ट्रक से कुचलकर भाजपा नेता की मौत, हाईवे जाम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सदर कोतवाली के सनगांव मोड़ के समीप शनिवार को शाम बाइक सवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 10:53 PM (IST)
ट्रक से कुचलकर भाजपा नेता की मौत, हाईवे जाम
ट्रक से कुचलकर भाजपा नेता की मौत, हाईवे जाम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सदर कोतवाली के सनगांव मोड़ के समीप शनिवार को शाम बाइक सवार भाजपा नेता व उनके साले को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर भीड़ लग गई जिससे डेढ़ घंटे तक एनएच-2 बाधित रहा। खबर पाकर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक करन ¨सह पटेल, पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल, पुलिस कप्तान राहुलराज मय फोर्स मौके पर पहुंचे।

¨बदकी कोतवाली के गोकुलपुर गांव निवासी 47 वर्षीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल के प्रतिनिधि कामता पटेल ¨बदकी नगर के कुंवरपुर रोड आजादनगर में निजी आवास में रहते थे। शनिवार को वह अपने साले नारेंद्र पटेल के साथ बाइक से शहर आए थे। शाम साढ़े 4 बजे के करीब वह वापस घर जा रहे थे कि सनगांव मोड़ नियर पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा चौदह चक्का ट्रक ने उन्हें पीछे साइड से टक्कर मार दी जिससे साला नारेंद्र पटेल छिटककर दूर जा गिरा लेकिन कामता पटेल बाइक से नीचे गिर गए जिससे ट्रक उन पर चढ़ता हुआ निकल गया। खबर पाकर पहुंचे मलवां एसओ नरेंद्र बहादुर ¨सह ने आरोपित ट्रक को मय चालक गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी कपिलदेव मिश्र का कहना था कि जाम नहीं लगा था बल्कि ग्रामीणों की भीड़ पहुंच जाने से जाम की स्थिति हो गई थी। तो नहीं रुकी डायल 100 गाड़ी

हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के तुरंत बाद ही डायल 100 की गाड़ी गुजरी जिसे उन्होंने रुकवाया लेकिन पीआरवी टीम की गाड़ी नहीं रुकी। उसके बाद एंबुलेंस भी गुजरकर अस्पताल की तरफ गई लेकिन वह भी नहीं रुकी। जिस पर पुलिस अफसरों ने नाराज परिजन व ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर शाम छह बजे पुलिस ने क्षत विक्षत शव कब्जे में लिया। 25 लाख का मुआवजा दिया जाए

पूर्व सांसद राकेश सचान ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए प्रदेश सरकार से मांग किया कि समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कामता पटेल के परिजनों को सीएम विवेकाधीन कोष से 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। कहा कि बेहद दुखद घटना है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। 24 फरवरी को बेटे की तय थी शादी

भाजपा नेता कामता पटेल के इकलौते बेटे विपुल पटेल की शादी तय हो गई थी। भाजपा नेता ने बेटे की शादी बकेवर थाने के रतनपुर गांव में तय कर दी थी जिसका तिलक 17 जनवरी 2019 को होना था और शादी 24 फरवरी को तय थी। जिससे घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया।

chat bot
आपका साथी