सीज ट्रकों के न हटने से 30 घंटे जाम रहा अढ़ावल-ललौली लिंक मार्ग

संवाद सूत्र ललौली (फतेहपुर) ललौली-अढ़ावल मार्ग पर बुधवार को ओवरलोडिग में सीज किए गए अढ़ावल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:32 PM (IST)
सीज ट्रकों के न हटने से 30 घंटे जाम रहा अढ़ावल-ललौली लिंक मार्ग
सीज ट्रकों के न हटने से 30 घंटे जाम रहा अढ़ावल-ललौली लिंक मार्ग

संवाद सूत्र, ललौली (फतेहपुर) : ललौली-अढ़ावल मार्ग पर बुधवार को ओवरलोडिग में सीज किए गए अढ़ावल ट्रकों के रास्ते से न हटने की वजह से 30 घंटे तक संपर्क मार्ग जाम रहा। इससे खदान संचालक व ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीण और खदान संचालकों की शिकायत पर खनिज अधिकारी ने एसओ को सीज ट्रकों को हटवाने के लिए निर्देशित किया है।

बुधवार शाम शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अफसरों ने ललौली-अढ़ावल मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया था, तबसे उक्त ओवरलोड ट्रक रास्ते पर ही खड़े हैं। इससे बुधवार से गुरुवार दिन भर जाम लगा रहा। अढ़ावल से तीन किलोमीटर दूर तक ट्रकों का चक्का लगा रहा। ललौली-अढ़ावल मार्ग से बांदा को जोड़ने वाले पीपा पुल से भी वाहनों का आवागमन बंद रहा। ट्रक चालक जाम खुलने का इंतजार करते रहे।

उधर, मौरंग खदान संचालकों ने मांग किया है कि खड़े ट्रकों की वजह से लोडिग के लिए न तो खाली ट्रक आ पा रहे हैं और न ही मौरंग लदे ट्रक निकल पा रहे हैं। इसलिए रास्ते से सीज ट्रकों को हटवाया जाए। खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ललौली एसओ को रास्ते पर खड़े ट्रकों को हटवाकर जाम खोलवाने के निर्देश दिए गए हैं। एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि टीमें लगाकर जाम हटवाया जा रहा है।

महदमपुर गांव के भीतर से आवाजाही बदं कराएं

ग्रामीणों शिवबली निषाद, अजय शुक्ला, विजयपाल सिंह, रामानंद सोनकर, वृंदावन, दिनेश आदि का कहना था कि कहा कि महमदपुर मजरे अढ़ावल गांव भीतर से ट्रकों की आवाजाही रोकी जाए। बाहर से ट्रकों का आवागमन कराया जाए।फिलहाल इस समय तो रास्ते पर खड़े सीज ट्रकों की वजह से जाम लगा रहा है लेकिन इसके पहले अढ़ावल मौरंग खदानों से एक साथ रात को ट्रकों के छूटने की वजह से अक्सर जाम लगा रहता है इसलिए खदान से एक साथ ट्रकों को न छोड़ा जाए।

chat bot
आपका साथी