चुनावी हलचल में योजनाएं पड़ी ठंडी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही विकास कार्यों की फाइल अलमारी क

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 09:31 PM (IST)
चुनावी हलचल में योजनाएं पड़ी ठंडी
चुनावी हलचल में योजनाएं पड़ी ठंडी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही विकास कार्यों की फाइल अलमारी के अंदर कैद हो गई हैं। अधिकारियों के चुनाव कार्य में लगे होने से विकास कार्यों सहित विभागीय योजनाओं पर भी ब्रेक लग गया है। एक अरब से अधिक की जिला योजना में अभी तक बमुश्किल बीस करोड़ धन खर्च हो पाया है। अब यह माना जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में धनराशि मिलना संभव नहीं है। नई योजनाओं की बात तो दूर रही पुराने कार्य भी नहीं हो पा रहे। नगर निकाय व पंचायतों में डंप करोड़ों की धनराशि खर्च न हो पाने की स्थिति में वित्तीय वर्ष के अंत तक धनराशि वापस हो सकती है। आचार संहिता की आड़ में विभागीय कर्मचारी भी मौज कर रहे है। विकास भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आने वाले सैकड़ों की संख्या में फरियादियों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। अधिकारी चुनाव कार्य में व्यस्त है तो कर्मचारी भी सींटों पर बैठने के बजाए चुनावी चर्चा में मशगूल रहते है।

chat bot
आपका साथी