राजकीय हाईस्कूल में व्हाट्स एप से होगी मॉनीटरिंग

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : नए राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की प्रतिदिन और समय से उपस्थिति के लिए व

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 05:59 PM (IST)
राजकीय हाईस्कूल में व्हाट्स एप से होगी मॉनीटरिंग

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : नए राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की प्रतिदिन और समय से उपस्थिति के लिए विभाग ने नई योजना लांच कर दी है। प्रतिदिन इन स्कूलों के स्टाफ की मौजूदगी की फोटो और हाजिरी रजिस्टर की फोटो भेजना अनिवार्य कर दिया है। व्हाट्सएप में मैसेज न आने पर संबंधित प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि जैसी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। जिले में 40 राजकीय स्कूल-कॉलेज हैं। जिनमें 33 स्कूल नए उच्चीकृत करके हाईस्कूल बनाए गए हैं। ज्यादातर यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक समय से नहीं आते हैं। या फिर कई-कई दिनों बाद आते हैं, जिससे शिक्षा के प्रचार प्रसार का नुकसान पहुंच रहा है। विभाग ने इन शिकायतों को दूर करने के लिए हाईटेक क्रांति का सहारा लिया है। सभी का व्हाटसएप ग्रुप बना दिया है। डीआईओएस नंदलाल यादव ने बताया कि अब किसी भी सूचना के लिए समय नहीं गंवाना पड़ेगा। इसमें संबंधित आदेश की कॉपी डालकर उसका अमल जाना जा सकेगा। सबसे अहम काम यह होगा कि शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति का आंकलन हो सकेगा। निर्धारित समय के भीतर प्रधानाचार्य को मौजूद स्टाफ की फोटो जगह बदल-बदल कर देनी होगी। हस्ताक्षर रजिस्टर की फोटो भी भेजेंगे। प्रधानाचार्य को यह काम सुबह और विद्यालय बंद करने के समय करना होगा। आदेश का पालन न करने वाले प्रधानाचार्यो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी