शातिर अपराधियों पर पुलिस की नजर

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी त

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST)
शातिर अपराधियों पर पुलिस की नजर

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निर्देश देकर साफ कर दिया है कि अपराधी पर किसी प्रकार की मुरव्वत दिखी तो जिम्मेदार कार्यवाही से बच नहीं पाएंगे। संबंधित थाने में अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जाए। पुराने चिह्नित अपराधी के साथ नए अपराधियों को कार्यवाही की जद में लिया जाए। चुनाव के समय एक भी अराजकतत्व बूथ के इर्दगिर्द नहीं दिखना चाहिए। चुनावों को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वों को चिह्नित करके उन्हें विभिन्न धाराओं में जेल की हवा खिलाने की तैयारी में जुट गई है। आपराधिक इतिहास वाले लोगों को कार्यवाही की जद में लेने के निर्देश दिए हैं। थानों को दिए गए काम के लिए सर्किल सीओ को ताकीद दी है कि वह इस काम में पैनी नजर रखें, जिससे कि जनपद के 20 थाना क्षेत्रों में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति छूट न पाए। इनके छूटने का मतलब है कि यह चुनाव को प्रभावित करेंगे। थानाध्यक्ष ऐसे लोगों पर कतई मुरव्वत नहीं करेंगे, अन्यथा की स्थिति में वह कड़ी कार्यवाही के भागीदार बन जाएंगे। चुनाव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हर कदम संजीदगी के साथ रखे जाए। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहाकि चुनाव में शांति व्यवस्था ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है। चुनाव जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी प्रकार की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों पर जिला बदर, गुंडाएक्ट, मिनी गुंडा एक्ट, शांति भंग जैसी कार्यवाही कर दी जाएं। जिला बदर पर पैनी नजर रखी जाए जिससे कि वह रात के अंधेरे में भी जनपद में पैर न रख पाए। चुनाव के चलते खुफिया तंत्र को ताकीद दी गई है कि वह समाज में होने वाली चर्चाओं को हल्के में न लें। किसी भी चर्चा को वह संज्ञान में डाले, जिससे कि उसकी सत्यता जांची जा सके। अपराधी मुक्त बूथ बनाने में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी