फतेहपुर में 14 नये कोरोना के मरीज मिले, 310 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता फतेहपुर ठंड के साथ देश भर में रफ्तार बढ़ा चुके कोरोना की रफ्तार ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 11:06 PM (IST)
फतेहपुर में 14 नये कोरोना के मरीज मिले, 310 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव
फतेहपुर में 14 नये कोरोना के मरीज मिले, 310 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: ठंड के साथ देश भर में रफ्तार बढ़ा चुके कोरोना की रफ्तार फिलहाल जिले में धीमी है। शनिवार को अलग-अलग गांवों व मोहल्लों में 14 नये मरीज पाए है। डीएम संजीव सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए इन्हें उपचार के लिए एल-1 हास्पिटल थरियांव भेजा है। उधर इनके इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है। गनीमत यह है कि पिछले दो दिन पूर्व कोरोना जांच के लिए नमूना देने वाले 310 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।डीएम संजीव सिंह ने आम जनमानस से अपील की है कि वह किसी भी दशा में लापरवाही न बरतें, घर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें और भीड़ वाले स्थानों में दो गज दूरी का पालन अवश्य करें। ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। उधर सीएमओ डॉ एसपी अग्रवाल ने सर्विलांस टीमों और नमूना लेन वाली टीमों के साथ बैठक की और कांटैक्ट ट्रेसिग पर जोर दिया।

टीका की चार श्रेणियां तय, लगवाने के लिए आएगा मैसज

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: देश के प्रधानमंत्री ने संभावित कोरोना वैक्सीन का संकेत दिया तो जिले में इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई। शासन से मिले निर्देश के क्रम में डीएम संजीव सिंह ने शनिवार की शाम विकास भवन में टास्क फोर्स की बैठक ली और आने वाली वैक्सीन कैसे लगेगी और किस तरह इसका रख-रखाव होगा इसकी तैयारी शुरू कर दी। खास बात यह है कि पहले चरण में मिलने वाली वैक्सीन चार कटगरी में लगाई जाएगी और जिसे टीका लगना है उसे मैसेज के जरिए सूचना दी जाएगी। वैक्सीन को कोल्डचेन के आइएलआर व डीप फ्रीजर में रखा जाएगा। इन मशीनों में जो भी कमियां हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाएगा।

खास बात यह है वैक्सीन वितरण की पूरी मानीटरिग कोविड ऑनलाइन पोर्टल से सीधे केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। इसी पोर्टल के माध्यम से वैक्सीन लगाने के लिए प्रशासन द्वारा सुझाए गए स्थलों को चिन्हित किया जाएगा। बता दें मार्च से शुरू हुई कोरोना महामारी को हराने के लिए जनपद लगातार प्रयास कर रहा है। जिले में अब तक 3400 से अधिक व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, जबकि करीब डेढ़ लाख लोगों की जांच कराई गयी है। डीएम ने अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें तैयारी पूरी रखना है। बैठक में सीडीओ सत्य प्रकाश, सीएमओ एसपी अग्रवाल समेत टास्क फोर्स के सभी सदस्य मौजूद रहे।

वैक्सीन का लाभ पाने वालों की कैटगरी

प्रथम--हेल्थ केयर वर्कर व सरकारी व निजी अस्पताल में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी तथा संक्रमित मरीज

द्वितीय--पुलिस विभाग से संबंधित कर्मचारी व अधिकारी, सैनिटाइजर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी

तृतीय ---पचास साल से ऊपर सभी तरह के वृद्ध पुरूष व महिलाएं

चतुर्थ ---पचास साल से कम पर डायबिटीज, किडनी, हार्ट की बीमारी से ग्रसित मरीज।

नोट- उपरोक्त चार कैटगरी के लोगों की सूची आशा व एएनएम द्वारा तैयार कर कोविड पोर्टल में अपलोड़ की जाएगी। अपलोड मरीजों को ही क्रमश: वैक्सीन लगवाने के लिए एसएमएस भेजा जाएगा।

::::

chat bot
आपका साथी