आम सहभागिता से तैयार होगी आदर्श गांव की कार्ययोजना

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सांसद के गोद लिए गांव परसेढ़ा में आम सहभागिता से विकास की कार्ययोजना तैया

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 07:03 PM (IST)
आम सहभागिता से तैयार होगी आदर्श गांव की कार्ययोजना

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सांसद के गोद लिए गांव परसेढ़ा में आम सहभागिता से विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सांसद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में गांव की जरुरतें तय की जाएगी। अलग-अलग कमेटी गठित कर विकास कार्यो व जागरूकता की जिम्मेदारी दी जाएगी।

अमौली ब्लाक के कटरी के गांव परसेढ़ा में विकास का खाका तैयार करने की कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी है। पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी भवानी सिंह ने हिस्सा लिया था। कार्यशाला में बताया गया कि गांव का पूरा डाटा संकलित कर लिया जाए। पांच हजार की आबादी वाले परसेढ़ा गांव राममनोहर लोहिया ग्राम योजना में भी शामिल है। लोहिया गांव होने से प्रशासन के पास संसाधनों का डाटा पहले से मौजूद है। आदर्श ग्राम के तहत विकास की तस्वीर काभी हद तक सहभागिता से जुड़ी हुई है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सांसद की अध्यक्षता में गांव में ही जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक होगी। ग्रामीणों की सहभागिता के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि सांसद से बैठक के लिए समय मांगा गया है। जैसे ही उनके द्वारा समय दे दिया गया उसी दिन बैठक आहुत कर गंाव में पहले चरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी