ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने सड़क पर उतरी फोर्स

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 06:08 PM (IST)
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने सड़क पर उतरी फोर्स

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : ट्राफिक सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए पुलिस कप्तान विनोद कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग में मंगलवार को ओवरलोड ट्रक व मैजिक गाड़ियां पकड़ी गई। ट्राफिक पुलिस ने जुर्माना वसूलकर गाड़ियों का चालान कर दिया।

उपनिरीक्षक यातायात सूर्यभान सिंह मय फोर्स टीम के साथ शहर के हुसेनगंज बाईपास पर चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच ओवरलोड दो ट्रकों को रोका। चालक ने तादात से अधिक माल लाद रखा था जिस पर दोनों ट्रकों का चालान कर दिया गया। तीन मैजिक गाड़ियां पकड़ी जिसमें निर्धारित सीटों से अधिक सवारियां भरी थी। बिना सीट बेल्ट बांधकर पिकअप गाड़ी चलाने पर एक पिकअप गाड़ी का भी चालान किया गया।

उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह ने बताया कि सात वाहनों से 3200 रुपये जुर्माना वसूला गया है। बताया कि अभियान अनवरत चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी