पोल में उतरे करंट से सब्जी विक्रेता की मौत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : खेत में फसल की निराई कर रहे सब्जी विक्रेता की बिजली पोल से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST)
पोल में उतरे करंट से सब्जी विक्रेता की मौत
पोल में उतरे करंट से सब्जी विक्रेता की मौत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : खेत में फसल की निराई कर रहे सब्जी विक्रेता की बिजली पोल से चिपककर मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने लोगों की मदद से शव बरेली हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इससे करीब डेढ़ घंटे तक यातायात ठप रहा। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। एसडीएम ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जाम में एंबुलेंस व स्कूली बच्चे फंसे रहे। भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

शहर कोतवाली के मोहल्ला नरायनपुर निवासी गौतम बाथम (36) ने मोहल्ले के ही विमल कटियार का खेत उगाही पर लेकर लौकी की फसल बोई थी। गौतम सुबह फसल की निराई कर रहे थे। अचानक खेत में खड़े विद्युत पोल में करंट उतर आया। जिससे वह करंट की चपेट में आकर गिर गए। कुछ दूरी पर ही उनके भाई विनोद बाथम खेत में ¨भडी तोड़ रहे थे। उनकी नजर गौतम पर पड़ी तो वह भागकर मौके पर पहुंचे। उस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद हो चुकी थी। विनोद की चीखपुकार सुन खेतों में काम कर रहे अन्य लोग मौके पर आ गए। गौतम को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन शव घर ले गए। पत्नी शीला, पिता मुंशीलाल व अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। निवर्तमान सभासद सुरजीत कटियार के नेतृत्व में परिजन शव को बरेली हाईवे पर ले गए। रिलायंस पेट्रोलपंप के निकट हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। यातायात रोकने को पोल भी सड़क पर डाल दिए। गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद फतेहगढ़ कोतवाल दधिबल तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। निवर्तमान सभासद ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थनापत्र पुलिस को सौंपा। विनोद बाथम की ओर से दिए गए प्रार्थनापत्र में विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। शहर कोतवाल अनूप कुमार निगम भी पहुंच गए। एसडीएम सदर अजीत ¨सह व सीओ सिटी शरद चंद्र ने पीड़ित परिवार से कहा कि वह पांच लाख रुपये मुआवजा बिजली विभाग से दिलाएंगे। मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी आर्थिक मदद का प्रयास होगा। उनके समझाने पर लोग शांत हो गए। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

chat bot
आपका साथी