गैस टैंकर से टकराया ट्रक, रिसाव होने पर मची दहशत

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : इटावा-बरेली हाईवे पर गैंसिगपुर के पास रविवार तड़के गैस टैंकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 10:25 PM (IST)
गैस टैंकर से टकराया ट्रक, रिसाव होने पर मची दहशत
गैस टैंकर से टकराया ट्रक, रिसाव होने पर मची दहशत

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : इटावा-बरेली हाईवे पर गैंसिगपुर के पास रविवार तड़के गैस टैंकर से ट्रक टकरा गया। घटना से टैंकर से गैस का रिसाव होने पर गांव बनपोई के लोगों को घरों में चूल्हे न जलाने की हिदायत दी गई। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। चार घंटे बाद जब टैंकर को घटना स्थल से ले जाया गया जब ग्रामीणों को राहत मिली।

जनपद मथुरा से गैस से भरा टैंकर मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गै¨सगपुर स्थिति इंडेन बाट¨लग प्लांट पर आ रहा था। रविवार तड़के पीछे से आए ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी। मौके से चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उधर जानकारी पर प्लांट मैनेजर विपिन गोयल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद सेफ्टी सेक्शन के कर्मचारी मूलचंद्र ने बताया कि टैंकर से गैस रिसाव हो रहा है। जिस पर पुलिस ने गांव बनपोई के लोगों को घरों में चूल्हा न जलाने के हिदायत दी। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। कर्मचारियों ने सेफ्टी बाल से हो रहे गैस रिसाव को देखा जिस पर बाल्व की मरम्मत करने के बाद रिसाव बंद हो गया। जब कहीं जाकर लोगों को राहत मिल सकी। सुबह 8.30 पर टैंकर को प्लांट पर ले जाया गया।

chat bot
आपका साथी