कार की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली निर्माता की मौत, पुत्र सहित दो घायल

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद करीब 20 घंटे में दूसरी बार हुई मार्ग दुर्घटना में सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:22 PM (IST)
कार की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली निर्माता की मौत, पुत्र सहित दो घायल
कार की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली निर्माता की मौत, पुत्र सहित दो घायल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : करीब 20 घंटे में दूसरी बार हुई मार्ग दुर्घटना में सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली निर्माता की मौत हो गई। उनका पुत्र व एक अन्य महिला घायल हो गई। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है। ट्रॉली निर्माता रविवार शाम मार्ग दुर्घटना में पत्नी सहित घायल हुए थे। अस्पताल से छुट्टी होने पर वह पुत्र के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी फिर दुर्घटना हो गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमेठी कोहना निवासी 65 वर्षीय असगर अली व उनकी पत्नी रहीशा बेगम रविवार शाम पांचालघाट पर रोडवेज बस व ट्राला की भिड़ंत में घायल हुए थे। दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असगर अली दोपहर बाद लोहिया अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पुत्र अब्दुल सत्तार की बाइक पर बैठकर घर जा रहे थे। कादरीगेट-पांचालघाट मार्ग पर नेहा पेट्रोलपंप के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे असगर अली व उनके पुत्र अब्दुल सत्तार घायल हो गए। इसी दौरान उधर से बाइक से निकल रहे कोतवाली फतेहगढ़ के गांव सरह निवासी रनधीर तोमर की बाइक भी कार की चपेट में आ गई। जिससे रनधीर की पत्नी साधना घायल हो गईं। तीनों घायलों को उसी कार से लोहिया अस्पताल ले जाया गया। असगर अली की हालत गंभीर थी। डॉ. ऋषिकांत वर्मा ने उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उन्हें अस्पताल से ले जा रहे थे, तभी उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली का खंभा टूटा, बाल-बाल बचे दुकानदार

संवाद सूत्र, नवाबगंज : ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली के दो खंभे टूट गए। उसके नीचे सैलून की दुकानें लगाए लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया।

थाना क्षेत्र के गांव मंझना में ग्रामीणों को हजियांपुर विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति की जाती है। हजियांपुर नवाबगंज मार्ग पर शमसाबाद रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे लगे एचटी लाइन के खंभों में तीव्र गति से आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बिजली के दो खंभे टूटकर जमीन पर गिर गए। बिजली के तारों सहित दो खंभों को जमीन पर गिरता देख सड़क किनारे कुर्सी मेज डालकर सैलून की दुकानें लगाए नवाबगंज थाने के गांव महमदपुर धनी निवासी अशोक कुमार श्रीवास्तव व सुखेंद्र श्रीवास्तव भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि घटना के समय बिजली नहीं थी। यदि बिजली होती तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी।

chat bot
आपका साथी