संविलियन तो किया, स्कूल का एक यू-डायस करना भूला विभाग

शासन के आदेशों का जिले में किस तरह पालन किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग के अफसरों ने जिले के 240 परिषदीय विद्यालयों को संविलियन तो कर दिया। पर अभी तक स्कूलों का यू-डायस कोड एक नहीं किया है। इसके चलते संविलियन विद्यालयों में मिडडे मील अलग-अलग बन रहा है। इसके साथ ही एसएमसी खाते और रजिस्टर आदि भी दो-दो चल रहे हैं। प्रधानाध्यापक भी अलग-अलग हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:21 AM (IST)
संविलियन तो किया, स्कूल का एक यू-डायस करना भूला विभाग
संविलियन तो किया, स्कूल का एक यू-डायस करना भूला विभाग

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शासन के आदेशों का जिले में किस तरह पालन किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग के अफसरों ने जिले के 240 परिषदीय विद्यालयों को संविलियन (सम्मलित) तो कर दिया। पर अभी तक स्कूलों का यू-डायस कोड एक नहीं किया है। इसके चलते संविलियन विद्यालयों में मिडडे मील अलग-अलग बन रहा है। इसके साथ ही एसएमसी खाते और रजिस्टर आदि भी दो-दो चल रहे हैं। प्रधानाध्यापक भी अलग-अलग हैं।

शासन ने आदेश दिए थे कि एक ही परिसर में संचालित सभी परिषदीय विद्यालयों को संविलियन कर कक्षा एक से आठ तक विद्यालय का संचालन किया जाए। वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक को स्कूल का चार्ज दे दिया जाए। इसके साथ ही संविलियन विद्यालयों का यू-डायस कोड एक कर दें, जिससे संविलियन विद्यालयों में मिडडे मील, एसएमसी खाता आदि एक हो जाए। डीएम मोनिका रानी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने जिले के 240 विद्यालय तो संविलियन कर दिए, लेकिन अभी तक विद्यालयों का यू-डायस कोड एक नहीं किया गया है। इसके चलते संविलियन विद्यालयों में एसएमसी खाते अलग-अलग हैं। मिडडे मील अलग-अलग बन रहा है और प्रधानाध्यापक भी अलग-अलग हैं। 22 मई को बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजकर संविलियन विद्यालयों का यू-डायस कोड एक करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक किसी भी बीईओ ने यह काम नहीं किया है। इस संबंध में बीएसए रामसिंह ने बताया कि संविलियन विद्यालयों का यू-डायस कोड एक किए जाने के लिए सभी बीईओ को फिर पत्र भेजा जाएगा। जिले के ब्लाकवार संविलियन विद्यालय

बढ़पुर-23

नगर क्षेत्र-16

कायमगंज-28

कमालगंज-33

मोहम्मदाबाद-53

नवाबगंज-10

राजेपुर-44

शमसाबाद-33

chat bot
आपका साथी