बिजली चोरी पर सख्ती, छत पर बना 'पावरहाउस'

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बिजली विभाग के जिम्मेदार ही बड़ी अनियमितताएं कर रहे हैं। चढ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 10:21 PM (IST)
बिजली चोरी पर सख्ती, छत पर बना 'पावरहाउस'
बिजली चोरी पर सख्ती, छत पर बना 'पावरहाउस'

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बिजली विभाग के जिम्मेदार ही बड़ी अनियमितताएं कर रहे हैं। चढ़ावे के चलते लाइन के नीचे बेरोक-टोक मकान बन रहे हैं। शहर में नजर डालें तो विद्युत पोल छज्जे में पिरोकर छत से निकली लाइनों पर खुलेआम कटिया डाली जा रही हैं। इससे छत पर पावरहाउस का नजारा दिख रहा है। जिम्मेदार वसूली भी कराते हैं। यही नहीं पोल के बजाय पेड़ से तार व कटी केबिलें बंधवाकर धड़ल्ले से बिजली चोरी कराई जा रही है।

बिजली विभाग के जिम्मेदारों की निष्क्रियता ग्रामीण क्षेत्र को छोड़ो, शहर से ही देखी जा सकती है। निजी लाभ के चक्कर में आएदिन लाइनलास बढ़ता जा रहा है। शहर के जसमई बिजलीघर से जुड़े मोहल्ला नक्कारचियान जिम्मेदारों के मास रेड अभियान की पोल खोल रहा है। हालात यह हैं कि विद्युत लाइन से नीचे भवन निर्माण कराने के साथ ही पोल छज्जे के बीच कर लिया गया। एक मंजिल इस मकान के ऊपर से निकली लाइनें मौत बनकर झूल रही हैं। इन खुली लाइनों से मोहल्ले के लोग आसानी से कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। चे¨कग अभियान में जिम्मेदार अपनी बंधी रकम लेकर मुंह फेरकर निकल जाते। इससे कुछ दूरी पर खड़ा नीम का पेड़ तारों के मकड़जाल से घिरा हुआ है। यहां भी कटिया केबिलों की भरमार है। भ्रष्टाचार के पर्दे से ढकी चल रही यह अनियमितताएं मौत को दावत दे रही हैं। कैमरे का फ्लैश चमकते ही खिचीं केबल

मऊदरवाजा थाने के निकट मोहल्ला नक्कारचियान में खुलेआम कटिया डालकर बिजली चोरी हो रही है। रविवार को कैमरे का फ्लैश चमकते ही लोग अपनी केबल खींचने लगे। इससे कुछ देर के लिए मोहल्ले में खलबली मच गई। क्या कहते हैं जिम्मेदार

अधिशासी अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि बिजली व्यवस्था में अनियमितता का जिम्मेदार क्षेत्रीय अवर अभियंता होता है। लाइन के नीचे मकान बनाने वाले को विभाग से नोटिस दिया जाना चाहिए। पोल को छज्जे के अंदर करना व छत से लाइनें निकलना घोर अनियमितता है। इस संबंध में अवर अभियंता से जवाब-तलब किया जाएगा

chat bot
आपका साथी