चुनाव में मतदान के वक्त मोबाइल के उपयोग पर रोक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला बार एसोसिएशन में पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आगामी 19 ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:33 PM (IST)
चुनाव में मतदान के वक्त मोबाइल के उपयोग पर रोक
चुनाव में मतदान के वक्त मोबाइल के उपयोग पर रोक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला बार एसोसिएशन में पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आगामी 19 सितंबर को मतदान संपन्न होगा। चुनाव अधिकारी ने मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ड्रेस कोड लागू कर मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

चुनाव अधिकारी अनुपम दुबे, शिव प्रताप ¨सह व दीपक द्विवेदी ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। 19 सितंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। शाम 5:30 बजे से मतगणना शुरू होगी। बूथ से 50 मीटर की परिधि में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी प्रत्याशी या मतदाता मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे। सभी अधिवक्ताओं को मतदान करने के लिए निर्धारित ड्रेस में आना अनिवार्य होगा। ड्रेस कोड में न आने वाले अधिवक्ता मतदान नहीं कर सकेंगे। बार काउंसिल द्वारा जारी किया गया परिचय पत्र भी लाना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी