आय-व्यय का ब्योरा न देने पर सभासदों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, कायमगंज : आय-व्यय का लेखाजोखा गोपनीय रखे जाने पर नगर पालिका सभागार में हुई ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 10:27 PM (IST)
आय-व्यय का ब्योरा न देने पर सभासदों ने किया हंगामा
आय-व्यय का ब्योरा न देने पर सभासदों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, कायमगंज : आय-व्यय का लेखाजोखा गोपनीय रखे जाने पर नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में अधिकांश सभासदों ने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा होते ही अध्यक्ष बैठक छोड़कर चले गए। किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी व बैठक रद कर दी गई।

सुनील कुमार चक की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में एजेंडा के अनुरूप घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिए तीस रुपया मासिक शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। सभी सभासदों ने इसका एक स्वर में विरोध किया। सभासद लक्ष्मी यादव, आसिफ, गौरव गुप्ता, मसूद अली, पूनम शाक्य, पूजा शुक्ला, रूबी गंगवार, माया, सचिन यादव, रामप्रकाश, सत्यपाल लोधी, आसिफ मंसूरी, आमिर खां, रेखा कौशल, तृप्ती रस्तोगी, स्नेह कौशल, विजय कुमार, मुकेश गंगवार, मौजी लाल, अतुल जैन, बेबी खान ने कहा कि अनुमोदन के लिए लाए गए दिसंबर के आय-व्यय ब्यौरा को बैठक में प्रस्तुत कर सभी सभासदों को लिखित में दिया जाए। पिछली बैठकों में भी सभासद यही मांग रख चुके हैं, लेकिन आज तक सभासदों को आय व व्यय की जानकारी नहीं दी गई। इसी मुद्दे पर हंगामा हो गया। अध्यक्ष कुर्सी छोड़कर चले गए। इसके बाद सभासद ईओ केएन रावत व कार्यालय प्रभारी आरबी यादव से पूछताछ करते रहे, लेकिन कोई हल नहीं निकला। ईओ ने बताया कि आज की बैठक रद हो गई, कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी