प्रधानाध्यापक सोते मिले, शिक्षिका चला रही थी मोबाइल

- 103 बच्चों का नामांकन, रजिस्टर पर 57 की उपस्थिति, मौके पर आठ बच्चे ही जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 10:57 PM (IST)
प्रधानाध्यापक सोते मिले, शिक्षिका चला रही थी मोबाइल
प्रधानाध्यापक सोते मिले, शिक्षिका चला रही थी मोबाइल

- 103 बच्चों का नामांकन, रजिस्टर पर 57 की उपस्थिति, मौके पर आठ बच्चे ही जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई सुधरने के बजाय और रसातल में पहुंच रही। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय गंगलई में खंड शिक्षा अधिकारी को हेडमास्टर कुर्सी पर ही सोते मिले। वहीं शिक्षिका मोबाइल चलाते हुए मिली। छात्र उपस्थिति का हाल यह कि पंजीकृत 103 बच्चों में 57 की हाजिरी चढ़ी थी, जबकि मौके पर आठ बच्चे ही मिले।

शिक्षकों व शिक्षामित्र की शिक्षक डायरी नहीं थी। समय सारणी भी नहीं बनाई गई। शिक्षण कक्षों का फर्श टूटा था। प्रधानाध्यापक कश्मीर ¨सह को खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने वेतन रोकने की चेतावनी दी। प्राथमिक विद्यालय सैदपुर पिस्तौर में रसोईघर व शिक्षण कक्षों में गंदगी मिली। चाहरदीवारी टूटी है। लघु मरम्मत व रंगाई-पुताई नहीं करायी गई। 40 बच्चों के नामांकन में दो छात्र उपस्थित थे। एक सप्ताह में सुधार न करने पर प्रधानाध्यापक रामखिलाड़ी को प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी गई। 181 बच्चों में आठ उपस्थित, एमडीएम में घपला प्राथमिक विद्यालय पलिया में 180 बच्चों में आठ छात्र ही मिले। जबकि पिछले दिनों में प्रतिदिन 150 बच्चों की औसत उपस्थिति दिखाई गई। इससे मिड-डे मील में फर्जीवाड़े से इन्कार नहीं किया जा सकता। निरीक्षण के समय सुबह 11.26 बजे तक छात्र उपस्थिति अंकित नहीं की गई। मां समूह व एसएमसी की नियमित बैठक नहीं की जा रही। दो दिन में सुधार करने का नोटिस खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया।

chat bot
आपका साथी