बहोरा व फतेहपुर कायस्थान की प्रधान को बर्खास्तगी का नोटिस

ग्राम पंचायतों के कार्यों में अनियमितता व ऑपरेशन कायाकल्प में रुचि न लेने के आरोप में ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 10:49 PM (IST)
बहोरा व फतेहपुर कायस्थान की प्रधान को बर्खास्तगी का नोटिस
बहोरा व फतेहपुर कायस्थान की प्रधान को बर्खास्तगी का नोटिस

जासं,फर्रुखाबाद : ग्राम पंचायत में मनरेगा व ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों में रुचि न लेने के मामले में दो महिला ग्राम प्रधानों को बर्खास्तगी नोटिस जारी किए गए हैं। डीपीआरओ ने संबंधित को एक सप्ताह में नोटिस साक्ष्यों सहित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ने बताया कि विकास खंड कमालगंज की ग्राम पंचायत बहोरा की प्रधान संतोषी देवी व इसी ब्लाक के गांव फतेहपुर कायस्थान की प्रधान लीलावती पर आरोप है कि मनरेगा व ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों में उनके द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है। इसके अलावा ग्राम बहोरा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 37 शौचालयों के निर्माण के लिए धनराशि दिए जाने के बावजूद निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ग्राम प्रधानों को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया है। निर्धारित अवधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर संबंधित ग्राम प्रधान के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी