फर्रुखाबाद में जनपदीय रैली में मोहम्मदाबाद विजेता, चार बच्चे चैंपियन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों की जनपदीय खेलकूद रैली में मोहम्मदाबाद के खिलाड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:03 PM (IST)
फर्रुखाबाद में जनपदीय रैली में मोहम्मदाबाद विजेता, चार बच्चे चैंपियन
फर्रुखाबाद में जनपदीय रैली में मोहम्मदाबाद विजेता, चार बच्चे चैंपियन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों की जनपदीय खेलकूद रैली में मोहम्मदाबाद के खिलाड़ी सबसे आगे रहे। विजेता ट्राफी पर भी कब्जा जमाया। ब्लॉक शमसाबाद के खिलाड़ी उपविजेता, जबकि कमालगंज ने तीसरा स्थान हासिल किया। विभिन्न वर्गों में चार बच्चों ने दोहरी व तेहरी सफलता के साथ व्यक्तिगत चैंपियन पर कब्जा जमाया। सांसद व मुख्य विकास अधिकारी ने ट्राफी देकर नन्हें खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

फतेहगढ़ स्थित स्व. ब्रह्मदत्त स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी मोहम्मदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 123 अंक पाकर वह विजेता बने। शमसाबाद ब्लाक 109 अंक के साथ उपविजेता, जबकि कमालगंज 95 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं सात अंक के साथ नगर क्षेत्र के स्कूल फिसड्डी रहे। इसके अलावा बढ़पुर ब्लाक को 85, राजेपुर को 40, नवाबगंज को 36 व कायमगंज को 19 अंक मिले। जूनियर स्तर में बालकों की ओर से शमसाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुइयांखेड़ा के बुद्धपाल, बढ़पुर के जनैया सठैया की प्रिया व प्राथमिक स्तर में कमालगंज के नरायनपुर गढि़या के इस्लीम व मोहम्मदाबाद के गै¨सगपुर विद्यालय की रुकसार को सांसद मुकेश राजपूत, सीडीओ अपूर्वा दुबे व बीएसए राम¨सह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि नन्हें खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा से साबित किया वह सफलता के क्षेत्र में बहुत दूर तक जा सकते हैं। सीडीओ ने विद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने पर जोर दिया। जिमनास्टिक व पीटी में शानदार प्रदर्शन

समापन समारोह में मोहम्मदाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय बराकेशव के बच्चों ने जिमनास्टिक का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने तीन स्तरीय मीनार बनाकर चलते हुए शिखर पर तिरंगा फहराया। बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय अर्रावाजपुर व शमसाबाद के मुजफ्फरपुर पट्टी के बच्चों ने लेजम, दंबल आदि का पीटी में जोरदार प्रदर्शन कर छाप छोड़ी। उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरपुर की छात्राओं ने ढपली, ढोलक आदि बजाकर लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। जूनियर स्तर पर बालकों की रिले रेस राजेपुर व बालिकाओं की कमालगंज ब्लाक के बच्चों ने जीती। खोखो में छात्रा घायल, रेफरी पर हावी रहे शिक्षक

जनपदीय खेलकूद रैली स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी। खोखो प्रतियोगिता के दौरान छात्रा अनामिका गिरकर घायल हो गई। मौके पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध नहीं थी। कुछ स्पर्धाओं में अपने स्कूल के बच्चों को जुटाने के लिए ट्रैक के किनारे शिक्षक भी बच्चों के साथ दौड़ते रहे। खोखो में भी रेफरी पर शिक्षक हावी हो गए। शिक्षक नेताओं में विवाद, धक्कामुक्की

रैली समाप्त हो जाने के बाद सांसद के साथ फोटो ¨खचाने को लेकर शिक्षक नेताओं के बीच विवाद हो गया था। मामला तूल पकड़ने पर धक्कामुक्की से नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। अन्य शिक्षकों ने पहुंचकर मामला शांत कराया।

chat bot
आपका साथी