कानूनी कार्य कर रहे अवैध लोगों के खिलाफ ज्ञापन

संवाद सहयोगी, कायमगंज : राजस्व न्यायालय के न्यायिक कार्यों में बाहरी लोगों के अवैध हस्तक्षेप पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST)
कानूनी कार्य कर रहे अवैध लोगों के खिलाफ ज्ञापन
कानूनी कार्य कर रहे अवैध लोगों के खिलाफ ज्ञापन

संवाद सहयोगी, कायमगंज : राजस्व न्यायालय के न्यायिक कार्यों में बाहरी लोगों के अवैध हस्तक्षेप पर रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

तहसील में कार्यरत 25 अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन को अवगत कराया था कि कुछ बाहरी लोग जो अधिवक्ता नहीं है, न्यायिक कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं, शांतिभंग मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की जमानत के कागज तस्दीक करते हैं, फर्जी हलफनामा तैयार कराते हैं। यदि अधिवक्ता उनके कार्यों का विरोध करते हैं तो मारपीट कर आमादा हो जाते हैं। इस मुद्दे पर तहसील बार एसोसियेशन सचिव सत्येंद्र ¨सह गंगवार का हस्ताक्षरित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया है जिसमें 3 लोगों का नाम देकर उन पर दलाली व गैर कानूनी तरीके से काम करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी