अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित, फेल छात्र देंगे इम्तिहान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट यूपी बोड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 04:47 PM (IST)
अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित, फेल छात्र देंगे इम्तिहान
अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित, फेल छात्र देंगे इम्तिहान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट यूपी बोर्ड ने घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में फेल होने वाले छात्र वर्ष 2022 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।

कोरोना के चलते इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रोन्नति किया गया था। प्रोन्नति के दौरान अच्छे अंक न मिलने वाले छात्रों की सितंबर में अंक सुधार परीक्षा करवाई गई थी। जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर लगभग पांच सैकड़ा से ज्यादा ज्यादा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों ने अंक सुधार परीक्षा में भाग लिया था। बीते दिनों यूपी बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आदर्श त्रिपाठी ने परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन पर रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंक सुधार परीक्षा में फेल होने वाले परीक्षार्थी भी यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा में भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी