जेडी ने माना कायमगंज एफआरयू पर नहीं पर्याप्त सुविधाएं

संवाद सहयोगी कायमगंज स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. सरोज बाला सिंह ने कायमगंज सीएचसी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 06:07 AM (IST)
जेडी ने माना कायमगंज एफआरयू पर नहीं पर्याप्त सुविधाएं
जेडी ने माना कायमगंज एफआरयू पर नहीं पर्याप्त सुविधाएं

संवाद सहयोगी, कायमगंज : स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. सरोज बाला सिंह ने कायमगंज सीएचसी स्थित फ‌र्स्ट रेफरल यूनिट का निरीक्षण किया। कोविड हेल्प डेस्क पर व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि लोग जागरूक होकर मॉस्क, शारीरिक दूरी, हाथ धोने व बिना काम घर ने न निकलने संबंधी चार नियमों का पालन कर लें, तो एक माह में बीमारी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने माना कि एफआरयू पर गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।

कायमगंज सीएचसी के आकस्मिक निरीक्षण को पहुंची जेडी ने महिला चिकित्साधिकारी डॉ. मधु अग्रवाल से प्रसूताओं व गर्भवती महिलाओं के बारे में की जानकारी ली। पता लगा शनिवार को नौ प्रसव हुए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षण को आई गर्भवती व प्रसूता महिलाओं की एंटीजिन किट से कोविड जांच कराई जाए। कोविड हेल्प डेस्क पर बुखार पाए जाने वाले मरीजों व सामान्य मरीजों को अलग अलग बैठाकर डॉक्टर को दिखाया जाए। टायलेट में गंदगी मिलने पर उन्हें बताया गया कि यहां से सभी सफाई कर्मचारी कोविड की ड्यूटी में लगे हैं। नगर पालिका से तीन कर्मचारी मांगे थे, सिर्फ एक मिला है। दवा वितरण कक्ष, डेंटल यूनिट व रैपिड रिस्पांस टीम सहित विभिन्न विभागों में जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने स्वीकार किया कि कायमगंज में एफआरयू के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध नही हैं। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। रेफरल यूनिट पर पीएचसी व सीएचसी से रेफर मरीजों का इलाज होना चाहिए। एनेस्थिीसिया डॉक्टर के न होने से आपरेशन भी नहीं होते। जेडी के निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. दलवीर सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ. अनुराग वर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. शिवप्रकाश, डॉ.अमरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी