एलटी लाइन में दौड़ा एचटी करंट, फुके उपकरण

श शर्मा आकाश शीलू कालू बेस मंसूरी व रोहित ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:01 AM (IST)
एलटी लाइन में दौड़ा एचटी करंट, फुके उपकरण
एलटी लाइन में दौड़ा एचटी करंट, फुके उपकरण

संवाद सूत्र, चपुन्ना: ओवरलोड होने पर डीपी में आग लग गई। ऐसे में एचटी लाइन का करंट एलटी लाइन में फैल गया। गांव भाउलपुर में विद्युत विभाग की ओर से आपूर्ति के लिए लाइन डाली गई है। एक ही डीपी से गांव के करीब 25 कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। अधिक लोड की वजह से शनिवार दोपहर को इस डीपी मे आग लग गई। ऐसे में घरेलू लाइन में 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ गया। मुकेश शर्मा, सचान, जगत, बैजनाथ, नरेश शर्मा, आकाश, शीलू, कालू बेस, मंसूरी व रोहित गुप्ता के घर में लगे इनवर्टर, सबमर्सिबल पंप, पंखा, एलईडी बल्ब व स्टेप्लाइजर आदि जल गए। लाइन बंद करने में कई लोग करंट की चपेट आने से बाल बाल बच गए। उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई गई। बिजली कर्मियों ने बताया कि तेज हवा में तार टकराने से हादसा हुआ था।

chat bot
आपका साथी