यहां तो कागजों में खिला दी गई फाइलेरिया की दवा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मच्छर जनित बीमारी फाइलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 10:33 PM (IST)
यहां तो कागजों में खिला दी गई फाइलेरिया की दवा
यहां तो कागजों में खिला दी गई फाइलेरिया की दवा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मच्छर जनित बीमारी फाइलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जोर-शोर से विशेष अभियान चलाया। वक्त पूरा होने के बाद कागजों में तो पूरे जिले के लोगों को दवा खिला दी गई, लेकिन हकीकत जांची गई तो कई मोहल्लों में कोई दवा खिलाने ही नहीं पहुंचा। इस सवाल पर अधिकारियों ने बहाना बनाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल से कुछ मोहल्ले दवा वितरण से वंचित रह गए।

स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया अभियान 14 से 18 नवंबर तक चला। इस अवधि में विभाग के आंकड़े दुरुस्त नहीं हुए तो उसे तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया। इसके बाद भी बड़ी तादात में लोगों को फाइलेरिया की दवा नहीं मिली। जबकि स्वास्थ्य विभाग का दावा था कि विशेष अभियान के तहत आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संस्थाओं ने घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई। यहां नहीं पहुंची टीम

इस दावे की हकीकत जांची गई तो शहर के मोहल्ला गंगानगर कालोनी, खड़ियाई, हरभगत, दिल्ली ख्याली कूंचा, खैराती खां, नाला फिदाई खां, नुनहाई आदि मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की को टीम ही नहीं पहुंची। इनकी सुनें

सोमवार को जानकारी हो सकेगी कि अभियान कितने फीसद सफल रहा। शहर में चले अभियान की स्थिति काफी खराब रही। समीक्षा के बाद दोबारा अभियान चलाकर दवा खिलाई जाएगी। - डॉ. सर्वेश यादव, नोडल अधिकारी। टीम भेजकर खिलवाएंगे दवा

अगर शहर में दवा वितरण का कार्य पूरा नहीं किया गया है, तो टीम को मौके पर भेजकर दवा खिलवाई जाएगी।

- डॉ. अरुण कुमार उपाध्याय, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी